खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596 . 14 करोड़ रूपये आवंटित, खेलो इंडिया का आवंटन बढा

By भाषा | Updated: February 1, 2021 17:56 IST2021-02-01T17:56:45+5:302021-02-01T17:56:45+5:30

2596 to Ministry of Sports and Youth Affairs. 14 crores allocated, Khelo India allocation increased | खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596 . 14 करोड़ रूपये आवंटित, खेलो इंडिया का आवंटन बढा

खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596 . 14 करोड़ रूपये आवंटित, खेलो इंडिया का आवंटन बढा

नयी दिल्ली, एक फरवरी केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 . 22 के बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596 . 14 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं जो पिछले वर्ष के संशोधित आवंटन से 795 . 99 करोड़ रूपये अधिक है जबकि खेलो इंडिया का बजटीय आवंटन 328.77 करोड़ से बढाकर 657.71 करोड़ रूपये कर दिया गया है ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वर्ष 2021 . 22 के लिये बजट संसद में पेश किया जिसमें युवा कार्य और खेल मंत्रालय को आवंटन 1800 . 15 से बढाकर 2596 . 14 करोड़ रूपये कर दिया गया ।वर्ष 2020 . 21 के लिये बजट आवंटन 2826 . 92 करोड़ रूपये था जिसे बाद में संशोधित बजट-अनुमान में 1800 . 15 करोड़ रूपये कर दिया गया था ।

खेलो इंडिया के लिये वर्ष 2020 . 21 के बजट में 890.42 करोड़ रूपये आवंटित किये गए। संशोधित अनुमानमें इसे 328.77 कर दिया गया है। वर्ष 2021 . 22 में इस मद के लिए परिव्य बढाकर 657.71 करोड़ रूपये कर दिया गया है ।

वहीं राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए आवंटन पिछले बजट में 245 करोड़ रूपये था। इसे संशोधित आवंटन बजट अनुमान में 132 करोड़ रूपये कर दिया गया है। अगले वित्त वर्ष के लिए बढाकर 280 करोड़ रूपये कर दिया गया है । राष्ट्रीय खेल विकास कोष के लिये 25 करोड़ रूपये दिये गए हैं जबकि वर्ष 2020- 21 के बजट में संशोधित आवंटन 7 . 23 करोड़ रूपये है ।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को मिलने वाले आवंटन में भी इजाफा किया गया है । साइ को 660 . 41 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं जबकि 2020- 21 के बजट अनुमान में आवंटन 500 करोड़ रूपये था जो संशोधित अनुमान में 612 . 21 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2596 to Ministry of Sports and Youth Affairs. 14 crores allocated, Khelo India allocation increased

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे