सिंगापुर से 256 ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर मुंबई पहुंचे
By भाषा | Updated: April 28, 2021 21:51 IST2021-04-28T21:51:00+5:302021-04-28T21:51:00+5:30

सिंगापुर से 256 ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर मुंबई पहुंचे
मुंबई, 28 अप्रैल सिंगापुर से यहां विमान से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 256 ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर की खेप लायी गयी हैं।
मरीजों को आक्सीजन सहायता देने में काम आने वाले ये महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण ऐसे समय आए हैं जब देश में कोविड-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है।
इस हवाई अड्डी निजी हवाईअड्डा परिचालक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कुल 5.5 टन वजन के ये ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर पिछले दो दिनों में 128-128 की खेप में लाये गये।
यह चिकित्सा उपकरण हवा से ऑक्सीजन को केंद्रित करता है और विशेष रूप से उन रोगियों के लिए उपयोगी है जो घर पर पृथकवास में हैं। साथ ही इससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग भी पूरी होगी, जो इसकी कमी से जूझ रहे हैं।
हाल में देश में कोविड मामले बढ़ने से ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।