मध्य प्रदेश में सीआरआईएफ के तहत 23 परियोजनाओं को मंजूरी : गडकरी

By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:18 IST2021-12-15T19:18:46+5:302021-12-15T19:18:46+5:30

23 projects approved under CRIF in Madhya Pradesh: Gadkari | मध्य प्रदेश में सीआरआईएफ के तहत 23 परियोजनाओं को मंजूरी : गडकरी

मध्य प्रदेश में सीआरआईएफ के तहत 23 परियोजनाओं को मंजूरी : गडकरी

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) योजना के तहत 23 परियोजनाओं के विकास कार्य को मंजूरी दी। करीब 600.13 किलोमीटर की इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,814.90 करोड़ रुपये है।

गडकरी ने कई ट्वीट के जरिये कहा कि उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-219 के चंदौली खंड तक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर दो लेन के सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस पर 128.31 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में ईपीसी मोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-42 के मुलकालाचेरुवु के मदनपल्ले खंड को दो लेन से चार लेन करने के लिए 480.10 करोड़ रुपये के प्रस्तावित बजट को भी मंजूरी दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23 projects approved under CRIF in Madhya Pradesh: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे