16th Finance Commission 2024: नवगठित 16वें वित्त आयोग में 4 सदस्यों की नियुक्ति, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले समूह में ये लोग शामिल, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 31, 2024 01:45 PM2024-01-31T13:45:35+5:302024-01-31T13:46:42+5:30

16th Finance Commission 2024: सेवानिवृत्त नौकरशाह एनी जॉर्ज मैथ्यू और अर्थ ग्लोबल के कार्यकारी निदेशक निरंजन राजाध्यक्ष को 16वें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। सौम्या कांति घोष अंशकालिक सदस्य होंगे।

16th Finance Commission 2024 Appointment of 4 members in newly formed 16th Finance Commission these people group headed by former Vice Chairman of NITI Aayog Arvind Panagariya see | 16th Finance Commission 2024: नवगठित 16वें वित्त आयोग में 4 सदस्यों की नियुक्ति, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले समूह में ये लोग शामिल, देखें

file photo

Highlights रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तारीख या 31 अक्टूबर 2025 (जो भी पहले हो) तक पद पर बने रहेंगे।आयोग 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप देगा।रिपोर्ट एक अप्रैल 2026 से लेकर पांच साल की अवधि के लिए होगी।

16th Finance Commission 2024: सरकार ने पूर्व व्यय सचिव अजय नारायण झा और एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष सहित दो अन्य सदस्यों को नवगठित 16वें वित्त आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले आयोग में चार सदस्य होंगे। इनकी सहायता सचिव ऋत्विक रंजनम पांडे, दो संयुक्त सचिव और एक आर्थिक सलाहकार करेंगे। झा पिछले 15वें वित्त आयोग में भी सदस्य थे। उनके अलावा सेवानिवृत्त नौकरशाह एनी जॉर्ज मैथ्यू और अर्थ ग्लोबल के कार्यकारी निदेशक निरंजन राजाध्यक्ष को 16वें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। सौम्या कांति घोष अंशकालिक सदस्य होंगे।

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘ आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्य क्रमशः कार्यभार संभालने की तारीख से लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तारीख या 31 अक्टूबर 2025 (जो भी पहले हो) तक पद पर बने रहेंगे।’’ सरकार ने 31 दिसंबर 2023 को पनगढ़िया की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया था। आयोग 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप देगा।

रिपोर्ट एक अप्रैल 2026 से लेकर पांच साल की अवधि के लिए होगी। केंद्र तथा राज्यों के बीच कर हस्तांतरण और राजस्व वृद्धि के उपायों का सुझाव देने के अलावा आयोग आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत गठित धन के संदर्भ में आपदा प्रबंधन पहल के वित्तपोषण की वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा करेगा। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है जो केंद्र-राज्य वित्तीय संबंधों पर सुझाव देता है। 

English summary :
16th Finance Commission 2024 Appointment of 4 members in newly formed 16th Finance Commission these people group headed by former Vice Chairman of NITI Aayog Arvind Panagariya see


Web Title: 16th Finance Commission 2024 Appointment of 4 members in newly formed 16th Finance Commission these people group headed by former Vice Chairman of NITI Aayog Arvind Panagariya see

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे