दो साल में 1.5 अरब भारतीय इंटरनेट से जुड़े होंगे : राजीव चंद्रशेखर
By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:40 IST2021-10-27T20:40:18+5:302021-10-27T20:40:18+5:30

दो साल में 1.5 अरब भारतीय इंटरनेट से जुड़े होंगे : राजीव चंद्रशेखर
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि भारतनेट परियोजना के साथ ग्रामीण इलाकों में घरों को जोड़ने से अगले दो साल में भारत का इंटरनेट उपयोगकर्ता आधार दोगुना हो जाएगा। यानी यह 1.5 अरब पर पहुंच जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में चीन नहीं बल्कि भारत के पास सबसे अधिक इंटरनेट पहुंच है। चीन के पास 'इंट्रानेट' की सबसे अधिक पहुंच है और उसने इंटरनेट का इस्तेमाल कम कर दिया है।
चंद्रशेखर ने एसोचैम के एक सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत दुनिया में इंटरनेट से सबसे अधिक जुड़ने वाले देशों में से एक बनने जा रहा है। मुझे लगता है कि वर्तमान में भारत सबसे अधिक इंटरनेट से जुड़ा हुआ है, क्योंकि चीन ने इंट्रानेट का इस्तेमाल ज्यादा कर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि भले ही आप एक मिनट के लिए विश्वास करें कि चीन की इंटरनेट पहुंच सबसे अधिक हैं, लेकिन फिर भी हम दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले देशों में से एक बनने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल 80 करोड़ लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। भारतनेट के ग्रामीण ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी कार्यक्रम से गांवों के घरों में इंटरनेट की पहुंच शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट पहुंच में वृद्धि से देश में कृत्रिम मेधा (एआई) को बढ़ावा मिलेगा और इसे वैश्विक स्तर पर वरीयता मिलेगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में डेटा संरक्षण विधेयक लाया जाएगा और इसमें एआई प्रौद्योगिकी के लिए बहुत अधिक प्राथमिकता होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।