हावड़ा में दो साल में 10,480 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, एक लाख रोजगार पैदा होंगे: ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: November 18, 2021 18:05 IST2021-11-18T18:05:14+5:302021-11-18T18:05:14+5:30

10,480 crore investment will come in Howrah in two years, one lakh jobs will be created: Mamata Banerjee | हावड़ा में दो साल में 10,480 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, एक लाख रोजगार पैदा होंगे: ममता बनर्जी

हावड़ा में दो साल में 10,480 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, एक लाख रोजगार पैदा होंगे: ममता बनर्जी

हावड़ा (पश्चिम बंगाल), 18 नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार अगले दो साल में हावड़ा जिले में 10,480 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद कर रही है, जिससे एक लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

जिले में एक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि अगले दो साल में हावड़ा में 882 नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो साल में हावड़ा जिले में 10,480 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। जिले में लगभग 882 नई परियोजनाएं और औद्योगिक पार्क आएंगे, जिससे 1,16,000 से अधिक रोजगार पैदा होंगे।’’

बनर्जी ने उद्योगपतियों से अन्य राज्यों से श्रमिकों को लाने के बजाय स्थानीय लोगों की भर्ती करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि दूसरे राज्यों के लोग यहां नौकरी की तलाश में आते हैं। हम शांति और सद्भाव से रहते हैं। लेकिन मैं आप सभी (उद्योगपतियों) से आगामी परियोजनाओं के लिए स्थानीय लोगों की भर्ती करने का अनुरोध करूंगी।’’

बनर्जी ने जिला प्राधिकरण और भूमि विभाग को भूमि संबंधी मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 10,480 crore investment will come in Howrah in two years, one lakh jobs will be created: Mamata Banerjee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे