कोयला संकट से ताप बिजली संयंत्रों की 10 प्रतिशत क्षमता अब भी ‘प़्रभावित’ : रिपोर्ट
By भाषा | Updated: October 27, 2021 22:31 IST2021-10-27T22:31:29+5:302021-10-27T22:31:29+5:30

कोयला संकट से ताप बिजली संयंत्रों की 10 प्रतिशत क्षमता अब भी ‘प़्रभावित’ : रिपोर्ट
मुंबई, 27 अक्टूबर बिजली की मांग में अस्थायी गिरावट के बावजूद ताप बिजली संयंत्रों की क्षमता का 10वां हिस्सा अब भी ‘प्रभावित’ है। क्रिसिल रेटिंग्स ने बुधवार को इस बारे में आगाह करते हुए कहा कि शेष बचे वर्ष के दौरान कोयला भंडार 10 दिन से कम का रहेगा।
हाल ही में एजेंसी ने कहा था कि कोयले की कमी यदि लंबे समय तक बनी रहती है, तो यह भारतीय कंपनियों को प्रभावित कर सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयला आधारित निजी बिजली स्टेशनों की 209 गीगावॉट क्षमता का लगभग 10 प्रतिशत कोयले की बढ़ती मांग के बीच प्रभावित है। भारी बारिश के कारण हाल ही में मांग में गिरावट के बावजूद कोयले की कमी बनी हुई है क्योंकि इनका भंडार केवल पांच दिन तक चलने वाला है।
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घरेलू आपूर्ति में महामारी-पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद कोयले की कमी गंभीर बनी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।