दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। दिल्ली की 70 सीटों पर करीब 672 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इस चुनावी माहौल में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के सत्ता में वापसी के फिर से आसार हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो वह भी आप को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में एक्टर जीशान अय्यूब ने ट्वीट किया है।
जीशान अय्यूब ने दिल्ली चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। जीशान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय वक्त करते रहते हैं।
जीशान का दिल्ली विधानसभा को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दोस्तों, दिल्ली आ गया हूं, अपनी सबसे बड़ी ताकट वोटिंग का इस्तेमाल करने और देश के लिए अपने सबसे महत्वपूर्ण फर्ज को निभाने का। दिल्ली के दोस्तों, ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट करें कल, यही असली तरीका है देश के लिए कुछ करने का।