Sacred Games विवाद पर सैफ अली खान ने कहा- सरकार के खिलाफ कुछ बोला तो मरने को तैयार रहो

By विवेक कुमार | Updated: July 16, 2018 19:08 IST2018-07-16T13:58:30+5:302018-07-16T19:08:13+5:30

बोल्ड सीन हो या फिर राजनीतिक बवाल हर तरफ बस सेक्रेड गेम्स की ही चर्चा हो रही है।

You might be killed if you criticise govt in india says Saif Ali Khan | Sacred Games विवाद पर सैफ अली खान ने कहा- सरकार के खिलाफ कुछ बोला तो मरने को तैयार रहो

Sacred Games विवाद पर सैफ अली खान ने कहा- सरकार के खिलाफ कुछ बोला तो मरने को तैयार रहो

नई दिल्ली, 16 जुलाई:  सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स रिलीज होने के बाद से विवादों में है। बोल्ड सीन हो या फिर राजनीतिक बवाल हर तरफ बस सेक्रेड गेम्स की ही चर्चा हो रही है।  अब इस बीच लीड एक्टर सैफ अली खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। सैफ ने कहा है कि भारत सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलने पर आपकी हत्या हो सकती है। 

अपने एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि भारत में कोई सरकार की कितनी आलोचना कर सकता है, कोई आपकी हत्या भी कर सकता है  मि़डिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में इस्लाम के खिलाफ बोलने पर फतवा जारी कर दिया जाता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सैफ ने कहा कि भारत से ज्यादा आजादी लंदन में है। लोग अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं।''

बता दें कि 'सैक्रेड गेम्स' में प्रधानमंत्री राजीव गांधी, इंदिरा गांधी और संजय गांधी के खिलाफ कई डायलॉग्स हैं जिस पर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई थी। अभी हाल ही में राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- RSS और BJP को लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम लगनी चाहिए और इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह आजादी हमारा फंडामेंटल राइट है। मेरे पिता देश की सेवा के लिए जिए और मरे, एक काल्पनिक वेब सीरीज के किरदार इसे बदल नहीं सकते।''

गौरबतल है कि राजश्री ने ‘सेक्रेड गेम्स’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी सुभद्रा गायटोंडे का किरदार निभाया है। वही, सैफ अली खान मुख्य किरदार में है।

Web Title: You might be killed if you criticise govt in india says Saif Ali Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे