यामी गौतम ने मुंबई में शुरू की बाला की शूटिंग, 7 साल बाद नजर आएंगी आयुष्‍मान खुराना के साथ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 15, 2019 14:54 IST2019-05-15T08:21:22+5:302019-05-15T14:54:35+5:30

यामी गौतम सात साल बाद एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ काम करने जा रही हैं

yami gautam begins shooting bala | यामी गौतम ने मुंबई में शुरू की बाला की शूटिंग, 7 साल बाद नजर आएंगी आयुष्‍मान खुराना के साथ

यामी गौतम ने मुंबई में शुरू की बाला की शूटिंग, 7 साल बाद नजर आएंगी आयुष्‍मान खुराना के साथ

यामी गौतम सात साल बाद एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ काम करने जा रही हैं. दोनों ने डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' में साथ काम किया था और अब वे दिनेश विजान की अगली फिल्म 'बाला' में फिर साथ होंगे. इस फिल्म में भूमि पेडणेकर भी अहम किरदार निभाएंगी.

फिल्म पिछले हफ्ते ही फ्लोर पर जा चुकी है और अब यामी ने भी शूटिंग शुरू कर दी है.

शूटिंग मुंबई में चल रही है. लीक से बचने के लिए फिल्म की शूट लोकेशन को गुप्त रखा गया है. फिल्म 'बाला' एक ऐसे युवक की कहानी है, जो प्रिमैच्योर गंजेपन की समस्या से परेशान है. 

इस भूमिका को आयुष्मान निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन 'स्त्री' फेम अमर कौशिक कर रहे हैं और इसे मडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

Web Title: yami gautam begins shooting bala

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे