बॉलीवुड राइटर ने कोरोना वायरस पर भारत की पाकिस्तान से की तुलना, Tweet करके कही ये बड़ी बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 1, 2020 13:36 IST2020-04-01T13:36:31+5:302020-04-01T13:36:31+5:30

मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राइटर हर सामाजिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। अब मनोज ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो हर तरफ छा गया है।

writer manoj muntashir compare india to pakistan over covid-19 | बॉलीवुड राइटर ने कोरोना वायरस पर भारत की पाकिस्तान से की तुलना, Tweet करके कही ये बड़ी बात

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस (Coronaviru) को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है। भारत में भी इसका प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है

कोरोना वायरस (Coronaviru) को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है। भारत में भी इसका प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में भारत में 21 दिन का लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) चल रहा है।जिस कारण से अधिकतर लोग घर में ही समय बिता रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स जमकर लोगों को हिदायत देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड राइटर मनोज मुंतशिर का एक ट्वीट छाया हुआ है।

मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राइटर हर सामाजिक मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। अब मनोज ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो हर तरफ छा गया है।अपने ट्वीट में गीतकार ने कोरोना वायरस को लेकर भारत की पाकिस्तान से तुलना की है।

मनोज ने हाल ही में ट्वीट किया है। राइटर ने लिखा है कि पाकिस्तान की आबादी 19.75 करोड है और वहां कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या इस समय 1914 है। भारत की जनसंख्या इस समय 135 करोड़ है यहां कोरोना वायरस के केस 1251 हैं। यह बहुत साधारण है कि पाकिस्तान में 1 लाख लोगों पर 1 इंसान संक्रमित है तो वहीं भारत में 10 लाख लोगों पर 1 व्यक्ति संक्रमित है। दोनों ही देशों का तापमान और बाकी चीजें लगभग समान हैं। इस कहानी की नैतिक शिक्षा यह है कि हम एक राष्ट्र के तौर पर काफी अच्छा काम कर रहे हैं।


हाल ही में फिल्मफेयर में गाने को अवॉर्ड नहीं मिलने से आहत गीतकार मनोज मुंतश‍िर ने अवॉर्ड शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। तेरी मिट्टी गाने के गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके हमेशा के लिए अवॉर्ड शोज में ना जाने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि अगर मैं पूरी जिंदगी भी कोश‍िश करूं तो 'तू कहती थी तेरा चांद हूं मैं और चांद हमेशा रहता है' से बेहतर और कोई लाइन नहीं लिख पाऊंगा। आप उन शब्दों को सम्मान देने में असमर्थ साबित हुए जिसने करोड़ों भारतीयों को रुलाया और अपने मातृभूमि की चिंता की। इसलिए आज मैं आपको अलविदा कहता हूं। मैं ऑफ‍िश‍ियली अनाउंस करता हूं कि मैं अपने आख‍िरी सांस तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगा, अलविदा'।

मनोज की जगह फिल्म फेयर अवॉर्ड बेस्ट लिरिसिस्ट कैटेगरी में अपना टाइम आएगा गाने के लिए डिवाइन और अंकित तिवारी तुझे कितना चाहने लगे गाने के लिए मिथुन, बेख्याली सॉन्ग के लिए इरशाद कामिल और तेरी मिट्टी गाने के लिए मनोज मुंतश‍िर को नॉमिनेट किया गया था

Web Title: writer manoj muntashir compare india to pakistan over covid-19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे