राइटर आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की अवमानना याचिका, जानें पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: July 29, 2021 12:06 PM2021-07-29T12:06:52+5:302021-07-29T12:27:27+5:30

इस पूरे मामले पर आशीष के वकील अदनान शेख और योगिता जोशी ने कहा कि हमने जावेद अख्तर जी को एक पत्र लिखा है और उनके जवाब से पता चला कि पासपोर्ट आवेदन के दौरान कंगना ने जो फैक्ट्स बताए हैं वह गलत है...

Writer Ashish Kaul filed a petition against Kangana Ranaut Copyright infringement for Manikarnika Returns The Legend Of Didda | राइटर आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की अवमानना याचिका, जानें पूरा मामला

राइटर आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की अवमानना याचिका, जानें पूरा मामला

Highlightsभिनेत्री के खिलाफ राइटर आशीष कौल ने अवमानना याचिका दायर की हैकंगना के खिलाफ कुछ महीनों पहले राइटर आशीष कौल ने कॉपी राइट के उल्लंघन का आरोप लगाया थायह याचिका फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा' के लिए कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित है

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। गीतकार जावेद अख्तर के मानहानि केस के बाद अभिनेत्री के खिलाफ राइटर आशीष कौल ने अवमानना याचिका दायर की है। पंगा एक्ट्रेस कंगना के खिलाफ कुछ महीनों पहले राइटर आशीष कौल ने कॉपी राइट के उल्लंघन का आरोप लगाया था। इसी मामले में आशीष कौल ने कंगना के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। 

इस पूरे मामले पर आशीष के वकील अदनान शेख और योगिता जोशी ने कहा कि हमने जावेद अख्तर जी को एक पत्र लिखा है और उनके जवाब से पता चला कि पासपोर्ट आवेदन के दौरान कंगना ने जो फैक्ट्स बताए हैं वह गलत है और यह एक गंभीर अपराध है। हम ये बात हाई कोर्ट में पेश करेंगे और अगर अदालत में यह धोखाधड़ी साबित हो जाता है तो इसका परिणाण जरूर निकलेगा।

गौरतलब है कि आशीष कौल ने कुछ महीने पहले कंगना  के खिलाफ फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ दिद्दा' के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। आशीष ने साफतौर पर कहा हा कि वह कॉपीराइट मामले में कंगना को किसी भी तरह की राहत दिए जाने का विरोध करेंगे। वहीं कंगना और उनके भाई अक्षत रनौत ने इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।

बता दें कि गीतकार जावेद अख्तर ने भी कंगना के खिलाफ पिछले साल ही एक्ट्रेस पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। जावेद अख्तर ने आरोप लगाया था कि कंगना ने जुलाई 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए थे। अभिनेत्री को अगली सुनवाई की तारीख पर कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।

Web Title: Writer Ashish Kaul filed a petition against Kangana Ranaut Copyright infringement for Manikarnika Returns The Legend Of Didda

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे