रिद्धि मान साहा की बेटी ने जीता आलिया भट्ट का दिल गाया 'ऐ वतन मेरे वतन', देखें वीडियो

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 16, 2018 13:35 IST2018-08-16T13:35:23+5:302018-08-16T13:35:23+5:30

आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बुल्गारिया में कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं।

Wriddhiman Saha's daughter wins Alia Bhatt's heart after singing 'Ae watan mere watan' song from film Raazi | रिद्धि मान साहा की बेटी ने जीता आलिया भट्ट का दिल गाया 'ऐ वतन मेरे वतन', देखें वीडियो

रिद्धि मान साहा की बेटी ने जीता आलिया भट्ट का दिल गाया 'ऐ वतन मेरे वतन', देखें वीडियो

मुंबई, 16 अगस्त: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा इन दिनों कंधे की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से कंधे की सर्जरी कराकर भारत लौटे साहा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में साहा की बेटी अन्वी फिल्म राजी का गीत 'ऐ वतन, मेरे वतन' गाना गा रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए साहा ने बताया कि उनकी बेटी अन्वी, आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन है। वहीं साहा के इस ट्वीट पर आलिया भट्ट ने लाइक करते हुए रिट्वीट किया। जिसके बाद साहा ने आलिया को शुक्रिया कहा।


बता दें कि आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बुल्गारिया में कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। वहीं इस फिल्म में मौनी रॉय भी हैं जो कि विलेन के किरदार में होंगी। 

वहीं इस फिल्म के अलावा आलिया फिल्म गली बॉय में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी हैं। फिल्म की कहानी रणवीर रैपर की भूमिका में दिखाई देंगे।  

Web Title: Wriddhiman Saha's daughter wins Alia Bhatt's heart after singing 'Ae watan mere watan' song from film Raazi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे