क्या बॉलीवुड में कभी हॉलीवुड की तरह सेक्सुअल हैरेसमेंट पर लिया जाएगा एक्शन?

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 3, 2018 18:19 IST2018-01-03T13:21:31+5:302018-01-03T18:19:38+5:30

डायरेक्टर के खिलाफ एक एक्ट्रेस की बेटी ने कुछ शिकायतें कीं। इसके बाद उस लड़की के साथ किसी और ने काम ही नहीं किया।

why Bollywood not take action on sexual harassment like Hollywood analysis report | क्या बॉलीवुड में कभी हॉलीवुड की तरह सेक्सुअल हैरेसमेंट पर लिया जाएगा एक्शन?

bollywood actress

हॉलीवुड की फेमस हीरोइनों ने फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के खिलाफ संघर्ष के लिए नया अभियान शुरू किया है। यह कदम खास तौर से प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन के कथित यौन दुराचार के मामलों के बाद उठाया गया है। इस नए अभियान का नाम ‘Times Up’ है। इस अभियान में वहां की प्रमुख महिला कलाकार एम्मा स्टोन, मेरिल स्ट्रीप, रीस विदरस्पून, निकोल किडमैन, मार्गोट रॉबी, जेनिफर एनिस्टन, एशले जूड, अमेरिका फेरेरा, नैटली पोर्टमैन और केरी वाशिंगटन जैसी बड़ी शख्सियतें शामिल हैं। इन्होंने अभियान छेड़ा है कि फिल्म इंडस्ट्री में अब एक भी महिला का यौन उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके पीछे ठोस वजहें हैं-

 1- प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन: इंडस्ट्री ने साथ काम करने से किया इंकार

हॉलीवुड के प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन एक प्रतिष्ठित प्रोड्यूसर हैं। 65 वर्षीय वाइंस्टीन 'पल्प फ़िक्शन' और 'क्लर्क्स' जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाली फिल्म कंपनी मीरामैक्स के सह-संस्थापक हैं। उन्हें 'शैक्सपियर इन लव' बनाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है। ब्रितानी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए उन्हें 2004 में ब्रितानी राजपरिवार की ओर से सीबीई की मानक उपाधि भी दी गई थी।

लेकिन उनके ऊपर ग्वीनेथ पॉल्त्रोव, एंजेलीना जोली, कारा डेलेवीने, लिया सेडॉक्स, रोज़ाना आरक्वेटा, मीरा सोरवीनो जैसी कई अभिनेत्रियों ने खुलकर यौन शोषण का आरोप लगाया। 

एक्शन- कई प्रोड्क्शन कंपनियों ने वाइंस्टीन को बैन कर दिया। वाइंस्टीन की पत्नी मशहूर फैशन डिजाइनर चैपमैन ने भी उनसे तलाक ले लिया। यह उनके लिए बड़ा धक्का था। चैपमैन भी हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी दखल रखती थीं। उनके विरोध ने इसमें असर डाला। 

2- बेन एफ्लेक: सार्वजिनक तौर पर मांगनी पड़ी थी माफी

ऑस्कर विजेता एक्टर बेन एफ्लेक  ने MTV के शो के अपनी को-होस्ट हिलेरी बर्टन के साथ बदसलूकी की थी। एक्ट्रेस ने इस बात को मीडिया के सामने रखा था।

एक्शन- बेन एफ्लेक ने अपनी हरकत के लिए शो के मेकर के सामने माफी मांगी थी। स्थानीय रिपोर्ट की मानें तो उन्हें उस शो से भी बाहर भी कर दिया गया था।

3- डायरेक्टर जेम्स टोबैक:  दर्ज हुआ एफआईआर

हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स टोबैक पर यौन शोषण का आरोप लगा था। लॉस ऐंजिलिस टाइम्स के मुताबिक, 72 वर्षीय डायरेक्टर ने उन महिलाओं का यौन शोषण किया जिन्हें उन्होंने काम पर रखा। इनमें वो महिलाएं भी थीं जिन्हें वो सड़क से काम दिलाने का नाम लेकर उठाकर लाए थे। कई महिलाओं ने दावा किया था कि निर्देशक ने उन्हें न्यूयॉर्क की सड़कों पर देखा और उनसे संपर्क कर उन्हें स्टारडम का भरोसा दिलाया।

एक्शन- शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज, कोर्ट में चल रहा है केस। 

4- कॉमेडियन और प्रोड्यूसर लुई सीके: फिल्म हुआ था बैन

कॉमेडियन और प्रोड्यूसर लुई सीके पर इस इंडस्ट्री में ही काम करने वाली हीरोइनों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि इन्होंने आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया था। 

एक्शन- I Love You, Daddy फिल्म को रिलीज से रोक दिया गया था। इसके अलावा fx channel ने अपनी सारी अपकमिंग प्रोजेक्ट को इस घटना के बाद कैंसिल कर दी थी।

5- एड वेस्टविक: एक समय खतरे में था करियर

'Chuck Bass in Gossip Girl' के अभिनेता एड वेस्टविक पर इंडस्ट्री के ही तीन महिलाओं के साथ रेप करने का आरोप है। जिसके बाद तीनों महिलाओं से पुलिस से शिकायत की थी।

एक्शन- एफआईआर के बाद अमेरिकी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला कोर्ट में है। 

बॉलीवुड भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के लिए काफी बदमान रहा है। प्रियंका चोपड़ा से लेकर कंगना रनौत तक इसके खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। लेकिन बॉलीवुड में कभी भी इसके ऊपर एक्शन नहीं लिया गया।

1-  रेखा: को-स्टार ने किया था जबरन किस 

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने फ‌िल्मफेयर को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान 14 साल की उम्र में उनकी मर्जी के खिलाफ कोएक्टर विश्वजीत करीब 5 मिनट किस करते रहे। इसके बाद रेखा कई दिनों तक अपसेट रहीं। वह समझ नहीं पाईं कि उन्हें क्या करना चाहिए। तब उन्होंने बाहर आकर इसकी शिकायत नहीं की। क्योंकि तब फिल्मों में बने रहना उनकी मजबूरी थी। उन्हें लगा कि अगर वह इसकी शिकायत करती हैं तो यह उनके खिलाफ जाएगा। लेकिन बाद उन्होंने इसके बारे में बात की, खुलकर आरोप लगाए। 

एक्शन- किसी स्तर पर कुछ नहीं। पत्रिका को मसालेदार खबर, आगामी साक्षात्कारों में मामले को कुरेदने वाले सवालों के अलावा कहीं कुछ नहीं हुआ।

2-  कल्कि कोचलिन: महिलाओं को ही यौन उत्पीड़न झेलना पड़ता है

कल्कि कोचलिन ने भी कई इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं। उन्होंने निजी स्तर पर उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की ठानी। लेकिन इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को ही यौन उत्पीड़न झेलना पड़ता है। लोग अक्सर आंखे मूंद लेते हैं क्योंकि वह सफल नहीं होती हैं। कल्कि ने कभी किसी के खिलाफ शिकायत ही नहीं की।

एक्शन- उनके इंटरव्यू के बाद इंडस्ट्री ने उनसे और ज्यादा दूरी बना ली।

3- तब्बू: एफआईआर के बाद नहीं हुई कोई कार्रवाई

तब्बू की बड़ी बहन और एक्ट्रेस फराह नाज ने एक इंटरव्यू में अभिनेता जैकी श्रॉफ पर तब्बू को मोलेस्ट करने का आरोप लगाया था। फराह ने बताया कि यह उस समय हुआ जब तब्बू सिर्फ 14 या 15 साल की थीं और वो अपनी बहन फराह के फिल्म के शूटिंग के लिए मॉरिशस गई थीं। इस फिल्म में फराह के को-स्टार जैकी श्रॉफ थे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी ने उनकी बहन को छेड़ा था और उनका शारीरिक शोषण करने की कोशिश की थी

एक्शन- एफआईआर कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि तब्बू ने जैकी के साथ कभी काम नहीं किया। 

4- कंगना रनौत: पिता की उम्र का था, जिसने शोषण किया था

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें फिजिकली अब्यूज किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा करने वाला फिल्म इंडस्ट्री से ही हैं। कंगना ने बताया कि वो शख्स मेरे पिता की उम्र का था। मैं उस समय 17 साल की थी। उसने मेरे सिर पर बहुत तेजी से मारा था कि मेरे सिर से खून निकलने लगा था। इसके मैंने अपनी सैंडल निकालकर उसके सिर पर इतनी जोर से मारी कि उसके सिर से भी खून निकलने लगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।

एक्शन- एफआईआर दर्ज के बाद भी कोई एक्शन नहीं। 

5- स्वरा भास्कर: फिल्‍म में रोल दिए जाने के बदले सेक्‍सुअल फेवर मांगा गया था

स्‍वरा ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि उनसे भी एक फिल्‍म में रोल दिए जाने के बदले सेक्‍सुअल फेवर मांगा गया था और ऐसा करने से मना करने पर उन्‍हें कुछ फिल्‍मों से निकाला भी गया था। स्‍वरा भास्‍कर ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'हम 56 दिन के लिए एक दूर-दराज के इलाके में शूटिंग कर रहे थे और मैं इंडस्‍ट्री में अभी काफी नई थी। इस‍ फिल्‍म के डायरेक्‍टर ने मुझे मैसेज कर और डिनर के लिए इनवाइट कर के परेशान कर दिया था। वह पूरे दिन मेरा पीछा करता था और रातभर मुझे फोन करता था। मुझे एक सीन पर चर्चा करने के लिए होटल में डायरेक्‍टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा। पहले ही हफ्ते में वह प्‍यार और सेक्‍स की बातें करने लगा और एक रात वह शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने को कहने लगा। यह सब बेहद डरावना था'

एक्शन- किसी स्तर पर कोई एक्‍शन नहीं।

क्यों नहीं यौन शोषण के खिलाफ मुखर नहीं होतीं बॉलीवुड की महिला कलाकार

बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर का कहना है कि अगर किसी के साथ यौन शोषण होता है तो वह  पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराए, इसका बॉलीवुड से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या बॉलीवुड उस यौन शोषण के आरोपी को इंडस्ट्री से बैन करता है।

मनोरंजन की दुनिया के एक पुराने पत्रकार ने भी इस बारे में विस्तार से बताया था। उन्होंने बताया, 'एक फिल्ममेकर लड़कियों से साफ कहता था कि मैं तुम्हें फिल्म में ब्रेक दे रहा हूं, तुम मुझे बदले में क्या दोगी?' इसी डायरेक्टर के खिलाफ एक एक्ट्रेस की बेटी ने भी कुछ शिकायतें की थीं। लेकिन फिर इस लड़की के साथ किसी और ने काम ही नहीं किया। शायद यही वजह है कि इंडस्ट्री की महिलाएं किसी का नाम नहीं लेती है। हॉलीवुड में बिल्कुल इसके उल्टा है। वहां एक्ट्रेस या मॉडल खुलकर आरोपी का नाम लेती हैं और उनको सजा भी मिलती है।

Web Title: why Bollywood not take action on sexual harassment like Hollywood analysis report

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे