ऋषि कपूर को जिंदगी भर रहा इस फिल्म को नहीं कर पाने का अफसोस, जानें वजह

By अमित कुमार | Updated: April 30, 2020 16:20 IST2020-04-30T16:20:52+5:302020-04-30T16:20:52+5:30

जब पत्रकार रजत शर्मा ने एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर से पूछा था कि किसी बात का मलाल है, तब उन्होंने उस फिल्म को लेकर अपनी बात रखी थी।

when bollywood actor Rishi Kapoor rejected superhit movie pyaar jhukta nhi | ऋषि कपूर को जिंदगी भर रहा इस फिल्म को नहीं कर पाने का अफसोस, जानें वजह

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsऋषि कपूर ने इस फिल्म को करने से इंकार तो कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें इस बात का पछतावा भी हुआ। 1973 में आई ‘बॉबी’ ऋषि कपूर की पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की।

मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरी की फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' सुपरहिट रही थी। इस फिल्म की स्टोरी और गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था। के सी बोकाडिया ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। लेकिन इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर उनकी पसंद मिथुन चक्रवर्ती नहीं बल्कि ऋषि कपूर थे। लेकिन डेट नहीं होने के कारण ऋषि कपूर ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। 

ऋषि कपूर ने इस फिल्म को करने से इंकार तो कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें इस बात का पछतावा भी हुआ। दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर के सी बोकाडिया ने कहा कि ऋषि कपूर को जिंदगी में अगर कोई रिग्रेट था, तो सिर्फ एक बात का कि वह मेरी फिल्म 'प्यार झुकता नहीं' छोड़ी है। इसके बाद उन्होंने मुझे दो फिल्मों के लए डेट दिया और कहा कि आप बस ये बताइए कि शूटिंग कहा करनी है।

उन्होंने आगे कहा कि ऋषि कपूर के साथ मैंने दो फिल्में ‘नसीब अपना अपना’ और ‘मोहब्बत की आरजू’ की। ये दोनों ही फिल्में बाक्स ऑफिस पर हिट साबित रही थी। इसके अलावा पत्रकार रजत शर्मा ने एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर से पूछा कि किसी बात का मलाल है, तब उन्होंने कहा था कि मैंने बोकाडिया साहब की फिल्म प्यार झुकता नहीं छोड़ दी थी’। 

 

 1973 में आई ‘बॉबी’ ऋषि कपूर की पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की। ‘लैला मजनू’, ‘रफू चक्कर’, ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, ‘हिना’, ‘सागर’ जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ‘दो दूनी चार’ में नजर आए। 

Web Title: when bollywood actor Rishi Kapoor rejected superhit movie pyaar jhukta nhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे