वीडियो: 25 साल पहले ही रणबीर-सोनम और टाइगर एक साथ कर चुके हैं काम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2019 17:17 IST2019-03-26T15:08:22+5:302019-03-26T17:17:06+5:30

1992-93 में मुंबई में हुए दंगों के बाद दूरदर्शन ने सुभाष घई के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय एकता फिल्म बनाई थी जिसमें उस वक्त के हर एक बड़े स्टार को लिया गया।

when 25 years before work with sonam kapoor ranbir kapoor and tiger shroff | वीडियो: 25 साल पहले ही रणबीर-सोनम और टाइगर एक साथ कर चुके हैं काम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

वीडियो: 25 साल पहले ही रणबीर-सोनम और टाइगर एक साथ कर चुके हैं काम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

अनिल कपूर, ऋषि कपूर और जैकी श्रॉफ के बच्चे सोनम कपूर, रणबीर कपूर और टाइगर श्रॉफ आज फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फैंस के लिए खुशी की बात होगी अगर उनको पता लगे कि ये तीनों एक साथ काम करेंगे। लेकिन खास बात यह है कि ये स्टार्स सालों पहले साथ काम कर चुके हैं। 

इन तीनों ने तब स्क्रीन शेयर की थी, जब किसी को भी नहीं पता था कभी ये बॉलीवुड स्टार बनेंगे। आपको बता दें कि इन तीनो ने करीब 25 साल पहले एक वीडियो में काम किया था।

दरअसल इन तीनो स्टार्स ने अपने-अपने पिता के साथ राष्ट्रीय एकता के लिए बनाए गए एक खास वीडियो में काम किया था। 1992-93 में मुंबई में हुए दंगों के बाद दूरदर्शन ने सुभाष घई के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय एकता फिल्म बनाई थी जिसमें उस वक्त के हर एक बड़े स्टार को लिया गया। इस वीडियो का जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, गोविंदा अहम हिस्सा थे। 

आपको बता दें कि‘सारा भारत ये कहे, प्यार की गंगा बहे’ नाम के इस वीडियो में ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर अपने-अपने बच्चे यानी रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ और सोनम कपूर के साथ दिखे थे। जिन बच्चों के साथ गाने में ये स्टार्स नजर आए थे वो दरअसल में इनके खुद के बच्चे रणबीर, सोनम, टाइगर थे। ये वीडियो करीब 25 साल पुराना इस कारण से आपका इनको पहचानना खासा मुश्किल होगा। 

Web Title: when 25 years before work with sonam kapoor ranbir kapoor and tiger shroff

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे