शादी के बाद लोग क्या करते हैं?: बोल्ड सीन के सवाल पर बोलीं रचिता राम; कन्नड़ क्रांति दल ने माफी मांगने को कहा

By अनिल शर्मा | Published: November 16, 2021 08:44 AM2021-11-16T08:44:24+5:302021-11-16T08:45:46+5:30

दरअसल फिल्म प्रमोशन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेत्री से फिल्म में उनके बोल्ड सीन के बारे में पूछा गया था। इस दौरान रचिता राम ने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर बाद में विवाद खड़ा हो गया।

What do people do after marriage rachita ram spoke on the question of bold scenes Kannada Kranti Dal asked to apologize | शादी के बाद लोग क्या करते हैं?: बोल्ड सीन के सवाल पर बोलीं रचिता राम; कन्नड़ क्रांति दल ने माफी मांगने को कहा

शादी के बाद लोग क्या करते हैं?: बोल्ड सीन के सवाल पर बोलीं रचिता राम; कन्नड़ क्रांति दल ने माफी मांगने को कहा

Highlightsएक फिल्म प्रोमोशन के दौरान रचिता से सुहागरात पर सवाल किया गया थारचिता ने जवाब दिया कि लोग शादी के बाद क्या करते हैं, वही किया हैकन्नड़ अभिनेत्री के इस बयान पर काफी विवाद हो गया है, उनको बैन करने की मांग की जा रही है

कर्नाटकः कन्नड़ अभिनेत्री रचिता राम ने अपनी आगामी फिल्म में बोल्ड सीन को लेकर रिपोर्टर के सवाल पर कहा है, "मुझे बताएं कि शादी के बाद लोग क्या करते हैं?...वे लोग रोमांस करेंगे, है ना? यही फिल्म में दिखाया गया है। वहीं रचिता के इस बयान को लेकर कन्नड़ क्रांति दल ने अभिनेत्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।

दरअसल फिल्म प्रमोशन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेत्री से फिल्म में उनके बोल्ड सीन के बारे में पूछा गया था। इस दौरान रचिता राम ने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर बाद में विवाद खड़ा हो गया। रचिता से पूछा गया, ‘सुहागरात में क्या किया था?’ इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा था कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से वो सीन किए हैं।

रचिता ने अपने जवाब में आगे कहा कि यहां बहुत सारे लोग शादीशुदा हैं। मेरा इरादा किसी को शर्मिंदा करने का नही है। मैं आप लोगों से पूछती हूं शादी के बाद लोग क्या करते हैं? वो लोग आपस में रोमांस करते हैं ना, बस यही फिल्म में दिखाया गया है। मैंने ये सीन क्यों किए हैं इसका कारण तो आप फिल्म देखकर ही पता लगा सकते हैं। 

रचिता के इस बयान के बाद अब उनसे माफी मांगने को कहा जा रहा है। उनको बैन करने की मांग की जा रही है। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ी आपत्ति जताई है। चैंबर के अध्यक्ष तेजस्वी नागलिंगस्वामी ने रचिता राम के बयान पर नाराजगी जताते हुए उनके बयान को राज्य के संस्कारों और राज्य की छवि को खराब करने वाला बताया है। 

Web Title: What do people do after marriage rachita ram spoke on the question of bold scenes Kannada Kranti Dal asked to apologize

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे