नाबालिग लड़कियों को गंदे मैसेज भेजने, न्यूड पिक्चर माँगने के मामले में AIB ने दिखाई 'बेशर्मी', माफीनामे में मारी आँख
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 6, 2018 14:55 IST2018-10-06T14:55:38+5:302018-10-06T14:55:38+5:30
एआईबी ने माफीनामे के शीर्षक में खेल कर दिया है, चैनल ने लिखा , ‘A Statement ; We’re Sorry’।

फाइल फोटो
यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे स्टैंड अप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती को लेकर एआईबी ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जारी किया है। माफीमाने के जरिए भी एआईबी अपनी हरकत से यहां भी बाज नहीं आया है।
खबर के अनुसार एआईबी ने माफीनामे के शीर्षक में खेल कर दिया है, चैनल ने लिखा , ‘A Statement ; We’re Sorry’। दरअसल, एआईबी के सॉरी के स्टेटमेंट में सेमी कॉलन ( 😉 के आगे पीछे स्पेस दिया है जिसका मतलब है कि किसी बात को कहते हुए आंख मार देना है। इसके साथ ही एआईबी ने संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह की हरकत करके शर्मनाक काम किया है।
एआईबी ने फेसबुक पर लिखकर उत्सव को लेकर मांफी मांगते हुए लिखा कि जब उत्सव ने ग्रुप के साथ एक एम्प्लॉई के तौर पर काम करना बंद कर दिया था, उसके बाद एआईबी के तन्मय भट्ट को उसके खिलाफ सेक्सुअल हैरासमेंट की शिकायत मिली थी। तब तन्मय ने उत्सव से इस बारे में बात की थी। लेकिन उस समय पीड़िता उत्सव के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती थी। यही कारण था कि एआईबी ने लड़की की निजता का सम्मान करते हुए बात को आगे नहीं बढ़ाया और ये मसला वही खत्म हो गया। जिसके बाद एक फ्रीलांस के रूप में उत्सव ने एआईबी के साथ काम करना जारी रखा था। इतना ही इस पर एआईबी की ओर से कहा गया है कि ये उनकी एक बड़ी गलती थी, उसी वक्त उत्सव के साथ सभी तरह के प्रोफेशनल रिश्ते खत्म कर लेने चाहिए थे।
पहले भी मांगी थी माफी
इससे पहले ट्वीट के जरिए एआईबी ने भी उत्सव की हरकत की कड़ी निंदा की थी। एआईबी के द्वारा ट्वीट करके कहा गया था कि हम उत्सव के इस व्यवहार की निंदा करते हैं। हमने अपने यहां महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल क्रिएट किया है। एआईबी के इस कहानी का हिस्सा होने के लिए हमें खेद है, जांच खत्म होने तक हम उन सभी वीडियोज को हटा रहे हैं जो उत्सव के साथ किए गए हैं। उत्सव के इस व्यवहार के खिलाफ कई कॉमेडियन ने मोर्चा खोला है।इनमें वरूण ग्रोवर, कनीज सुर्का, अदिति मित्तल शामिल हैं।
जानें क्या है मामला
एक राइटर-कॉमेडियन ने गुरुवार को इस बात का खुलासा किया। ट्विटर थ्रेड के जरिए राइटर ने बताया कि कई सारी लड़कियों ने एक जैसी कहानी बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उत्सव उनको अभद्र मैसेज और फोटो भेजता है इतना ही नहीं वह उनसे उनकी न्यूड फोटो की भी मांग करता है। वहीं, मुंबई पुलिस ने सभी ट्वीट्स को देखकर कहा है कि जल्द ही इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।
शिकायत करने वाली राइटर का कहना है रि इस बात की शिकायत उन्होंने फेमिनिस्ट कॉमिक पर्सन को की थी, लेकिन इसके बाद भी किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया था। वहीं, उत्सव ने खुद पर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।
उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि जिन्हें भी मैं जानता था सभी मेरे खिलाफ हो गए हैं। इसके लिए मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा, लेकिन कहानी जो बताई जा रही है उससे जलिट है। इस चीजों में धैर्य की जरूरत है एक अविश्वसनीय कहानी चाहिए जो कि मैं दूंगा। मैंने कभी कोई अश्लील तस्वीर नहीं भेजी। हांलाकि उनकी इस सफाई को फिलहाल मान्य नहीं माना जा रहा है।