हम चिल्लाकर नहीं बताना चाहते कि हम कपल हैं, तस्वीरें लो..., केके मेनन संग शादी के सवाल पर बोलीं निवेदिता भट्टाचार्च

By अनिल शर्मा | Published: July 9, 2021 12:21 PM2021-07-09T12:21:49+5:302021-07-09T12:23:36+5:30

निवेदिता भाट्टाचार्य बॉलीवुड एक्टर केके मेनन की पत्नी हैं। दोनों ही कपल लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं। ये बात भी बहुत कम लोग जानते हैं कि केके मेनन और निवेदिता पति-पत्नी हैं।

We don't want to shout we are a couple take pictures Nivedita Bhattacharjee said on the question of marriage with Kay kay Menon | हम चिल्लाकर नहीं बताना चाहते कि हम कपल हैं, तस्वीरें लो..., केके मेनन संग शादी के सवाल पर बोलीं निवेदिता भट्टाचार्च

हम चिल्लाकर नहीं बताना चाहते कि हम कपल हैं, तस्वीरें लो..., केके मेनन संग शादी के सवाल पर बोलीं निवेदिता भट्टाचार्च

Highlightsनिवेदिता भाट्टाचार्य बॉलीवुड एक्टर केके मेनन की पत्नी हैंनिवेदिता कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। उनका आखिरी सीरियल 'कोई लौट के आया है' था निवेदिता उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं जिनकी परवरिश भी वहीं हुई है

 'कुंडली' और 'सात फेरे' जैसे सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य इन दिनों अपनी फिल्म शादीस्थान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 11 जून को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई शादीस्थान भारतीय समाज के ऐसे मुद्दे को रेखांकित करती है, जो कई मामलों में आधी आबादी की घुटन का बहुत बड़ा कारण बन जाता है। इस फिल्म के बहाने निवेदिता ने अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी कुछ कहा है।

गौरतलब है कि निवेदिता भाट्टाचार्य बॉलीवुड एक्टर केके मेनन की पत्नी हैं। दोनों ही कपल लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं। ये बात भी बहुत कम लोग जानते हैं कि केके मेनन और निवेदिता पति-पत्नी हैं। हाल ही में इसको लेकर निवेदिता से सवाल किया गया कि आप केके मेनन से शादी को गुप्त क्यों रखती हैं। इसका जवाब देते हुए निवेदिता ने कहा कि यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है और इसे आगे लाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आगे कहा कि हम दोनों के एजेंडे में यही है कि हमारे काम को बोलना चाहिए।  और जो हमें जानते हैं, उन्हें पता है कि हम शादीशुदा हैं। हम चीख-चीखकर नहीं बताना चाहते कि हम कपल हैं। हमें देखो, हमारी तस्वीरें लो। हमे तभी देखा जाएगा जब हमारा काम दिखेगा।

मालूम हो कि कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। उनका आखिरी सीरियल 'कोई लौट के आया है' था। निवेदिता उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं जिनकी परवरिश भी वहीं हुई है। इसके बाद निवेदिता मुंबई में फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए आ गईं थीं। केके मेनन से उनकी मुलाकात थियेटर प्रोडक्शन्स में काम के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। फिर शादी कर ली। निवेदिता ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। केके मेनन के साथ निवेदिता साल 1999 में आई अनुराग कश्यप शॉर्ट फिल्म 'लास्ट ट्रेन टू महाकाली' में दिखाई दी थीं। प्रीटी जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म 'क्या कहना' में निवेदिता सैफ की बहन बनी थीं।

Web Title: We don't want to shout we are a couple take pictures Nivedita Bhattacharjee said on the question of marriage with Kay kay Menon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे