World TV Premiere: इस चैनल पर 26 मई रात 8 बजे देखिये मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 8, 2018 09:12 IST2018-05-04T11:25:36+5:302018-05-08T09:12:39+5:30
Sonu Ke Titu Ki Sweety World TV Premiere ('सोनू के टीटू की स्वीटी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर): इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 26 मई रात 8 बजे आप घर बैठे देख सकते हैं इस टीवी चैनल पर.

Sonu Ke Titu Ki Sweety World Tv Premiere| मूवी सोनू के टीटू की स्वीटी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर| Sonu Ke Titu Ki Sweety World Televis
'प्यार का पंचनामा फेम डायरेक्टर लव रंजन की मूवी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर जिसने 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है, 26 मई रात 8 बजे सोनी मैक्स पर होने जा रहा है. इस मूवी के मुख्य कलाकार हैं कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरुचा।
फिल्म की कहानी -
'सोनू के टीटू की स्वीटी' कहानी सोनू (कार्तिक आर्यन) और टीटू (सनी सिंह) की ईद-गिर्द घूमती है। दोनों की जिंदगी तब बदल जाती है, जब स्वीटी (नुसरत भरुचा) की एंट्री होती है। टीटू इसमें एक सीधे-साधे इंसान है तो वहीं, सोनू का दिमाग काफी चलता है। स्वीटी को लेकर यहां से दिलचस्प कहानी शुरू होती है और फिल्म दोस्ती और प्यार के बीच में अटक जाती है। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती आपको देखने में नीरस नहीं होगी। टीटू (सनी सिंह) अक्सर प्यार में पड़ जाता है, लेकिन बदनसीबी है कि उसे हर बार गलत लड़की ही मिलती है। लेकिन उसके साथ है उसका बचपन का दोस्त जो हर बार दिल टूटने पर उसको सहारा देता है। प्यार के चक्कर में आगे बढ़ चुके टीटू शादी करना चाहता है और उसके लिए रिश्ता आता है स्वीटी का। स्वीटी पूरे घर का दिल जीत लेती है, लेकिन सोनू को उसका परफेक्शन रास नहीं आता। सोनू का सवाल है कि वह इतनी अच्छी और परफेक्ट कैसे हो सकती है? यहीं से शुरू होती है टीटू के ब्रोमांस और उसके रोमांस यानी स्वीटी के बीच की जंग। पढ़े पूरा रिव्यू:-