Watch: किंग खान के साथ ED Sheeran का डांस वीडियो वायरल, सिग्नेचर स्टेप ने लूटा फैन्स का दिल
By अंजली चौहान | Updated: March 14, 2024 10:43 IST2024-03-14T10:41:55+5:302024-03-14T10:43:27+5:30
शाहरुख खान और एड शीरन के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तूफान ला दिया है।

Watch: किंग खान के साथ ED Sheeran का डांस वीडियो वायरल, सिग्नेचर स्टेप ने लूटा फैन्स का दिल
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में है। लेकिन शाहरुख की फैन लिस्ट में जो सबसे खास हैं वो हैं ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर एड शीरन।एड शीरन भारत में अपने दौरे के लिए पहुंचे हुए हैं और इस खास मौके पर वह न सिर्फ फैन्स से बल्कि बी-टाउन के कई सेलेब्स से भी मिल रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान और एड शीरन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया।
इंस्टाग्राम पर दोनों सितारों ने इस रील साझा की जिसमें शाहरुख शीरन को डांस सीखाते हुए नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि शीरन शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप कर रहे हैं। इसके साथ ही बैकग्राउंड में ओम शांति ओम का ट्रैक दीवानगी दीवानगी बज रहा है।
शाहरुख ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "यह हमारा आकार है। एक साथ प्यार फैलाना।", फराह खान ने वीडियो को दोबारा पोस्ट किया और उन्होंने लिखा, "जब आपको एड शीरन और शाहरुख खान को निर्देशित करने का मौका मिलता है?... #शेरखान बिल्कुल।" इस वीडियो पर अब फैन्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। कई यूजर्स ने अपने-अपने अंदाज में वीडियो पर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, "शानदार रील, दोनों ने बहुत शानदार डांस किया।" इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी वीडियो पर कमेंट्स किए।
गौरतलब है कि मंगलवार को एड शीरन ने मुंबई के एक स्कूल के अपने दौरे का एक वीडियो साझा किया। एड शीरन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आज सुबह मुंबई के एक स्कूल का दौरा किया और बच्चों के साथ प्रदर्शन की अदला-बदली की, बहुत मजा आया। भारत वापस आकर भी बहुत अच्छा लगा।"
बता दें कि एड शीरन ने इससे पहले 2017 में भारत का दौरा किया था और उन्होंने अपने पहले भारतीय संगीत कार्यक्रम के बाद बॉलीवुड हस्तियों के साथ पार्टी की थी।