War Movie Review: एक्शन का शानदार तड़का पेश करती है ऋतिक-टाइगर की वॉर, पढ़ें रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 2, 2019 02:34 PM2019-10-02T14:34:35+5:302019-10-02T14:34:35+5:30

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का शानदार ट्रेलर देखने के बाद से फैंस के बीच फिल्म का इंतजार था, फिल्म आज थिएटर में पेश कर दी गई है-

war movie review hind | War Movie Review: एक्शन का शानदार तड़का पेश करती है ऋतिक-टाइगर की वॉर, पढ़ें रिव्यू

War Movie Review: एक्शन का शानदार तड़का पेश करती है ऋतिक-टाइगर की वॉर, पढ़ें रिव्यू

सिनेमा – वॉर
अदाकार – ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, आशुतोष राणा, वाणी कपूर
स्टार-2.5/5

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को फैंस से जमकर वाहवाही मिली है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म का फैंस को जमकर इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। वॉर साल की बड़ी फिल्मों में से एक है। वॉर से पहले सालों भी एक एक्शन फिल्म थी  लेकिन फिल्म ने पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं कर पाया था। ऐसे में वॉर से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं। आइए जानतें हैं फिल्म का रिव्यू-

वार फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर के हॉट एंड सेक्सी बिकिनी फिगर की दिलकश फोटो यहां देखें

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है कि  बहादुर जवान कबीर (ऋतिक रोशन) से। कबीर सेना का जबांज सिपाही है। लेकिन वह किन्हीं कारणों से अधिकारियों का दु्श्मन बन जाता है। ऐसे में करीब को रोकने के लिए आता है कर्नल खालिद (टाइगर श्रॉफ)। खालिद कोई और नहीं खुद कबीर का ही स्टूडेंट होता है। पहले तो दोनों की आंख मिचौली का खेल काफी देर तक चलता रहता है।

जो काफी रोमांचल और रहस्यमयी तरीके से चलता है। कहनी जिस तरीके से आगे बढ़ती है  कई अलग अलग मोड़ आते जाते हैं। ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर देशभक्त कबीर दुश्मन क्यों बन जाता है। क्या खालिद अपने गुरू को रोक पाता है इन सब सवालों के जवाब थिएटर में मिलेंगे।


एक्टिंग


सुपर 30 के बाद ऋतिक एक बार फिर से किसी फिल्म में नजर आए हैं। ऋतिक के एक्शन और एक्टिंग चौंकाने वाली हैं। लेकिन टाइगर की बात करें तो वह ऋतिक से किसी भी मामले में फिल्म में पीछे नहीं लग रहे हैं। वह हर मामले में बराबरी दे रहे हैं।वाणी कपूर का किरदार ज़्यादा नहीं है पर फिर भी वो कुछ खास नहीं कर पाई हैं। आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोयंका जैसे कलाकार किरदार मे फिट नज़र आते हैं।


निर्देशन

फिल्म के निर्देशन की बात करें तो ये काफी शानदार है।  फिल्म में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। फिल्म में बहुत अच्छी जगह शूटिंग की है। फिल्म में छोटी- छोटी चीजों का ध्यान बहुत अच्छे से रखा गया है। फिल्म की म्यूजिक  विशाल शेखर की है।

Web Title: war movie review hind

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे