आपका जीवन अब पहले जैसा नहीं रहेगा, द केरला स्टोरी की टीम को विवेक अग्निहोत्री ने दी 'बुरी खबर'- अकल्पनीय नफरत, घुटन महसूस करेंगे

By अनिल शर्मा | Published: May 6, 2023 04:42 PM2023-05-06T16:42:00+5:302023-05-06T16:56:10+5:30

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे एहसास हुआ है कि आधुनिक समय में सिनेमा में वह करने की शक्ति है जो मीडिया और राजनीति नहीं कर सकती है।

Vivek Agnihotri gives bad news to The Kerala Story team Your life will never be the same again, | आपका जीवन अब पहले जैसा नहीं रहेगा, द केरला स्टोरी की टीम को विवेक अग्निहोत्री ने दी 'बुरी खबर'- अकल्पनीय नफरत, घुटन महसूस करेंगे

आपका जीवन अब पहले जैसा नहीं रहेगा, द केरला स्टोरी की टीम को विवेक अग्निहोत्री ने दी 'बुरी खबर'- अकल्पनीय नफरत, घुटन महसूस करेंगे

Highlightsविवेक ने ट्वीट में लिखा, यदि सिनेमा आपके धर्म के मार्ग का पालन करने का एक माध्यम है, तो कभी रुकें नहीं।द केरला स्टोरी के निर्माताओं को विवेक अग्निहोत्री ने चेतावनी दी कि वे 'अकल्पनीय घृणा प्राप्त करेंगे, घुटन महसूस करेंगे, भ्रमित होंगे और निराश होंगे'

The Kerala Story: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' की टीम को लेकर ट्वीट में कहा कि इसके निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेता अदा शर्मा का जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा। शनिवार को ट्विटर पर विवेक ने एक लंबा नोट लिखा। द कश्मीर फाइल्स के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने चेतावनी दी कि वे 'अकल्पनीय घृणा प्राप्त करेंगे, घुटन महसूस करेंगे, भ्रमित होंगे और निराश होंगे'

विवेक ने ट्वीट में लिखा, यदि सिनेमा आपके धर्म के मार्ग का पालन करने का एक माध्यम है, तो कभी रुकें नहीं। भारतीय कहानीकारों के समुदाय को बढ़ने दें। नए, युवा प्रतिभाशाली, भारतीय कहानीकारों की मदद करें। फिल्ममेकर ने कहा कि मैं यह सुनकर भी बड़ा हुआ हूं कि सिनेमा समाज की सच्चाई को दर्शाता है। मुझे बताया गया था कि सिनेमा को पुराने देवाताओं को नष्ट करना चाहिए और नए भगवानों का निर्माण करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा, "मुझे एहसास हुआ है कि आधुनिक समय में सिनेमा में वह करने की शक्ति है जो मीडिया और राजनीति नहीं कर सकती है। यह असुविधाजनक वास्तविकता प्रस्तुत कर सकता है, इतिहास को सही कर सकता है, संस्कृति युद्ध लड़ सकता है और व्यापक हित के लिए राष्ट्र का सॉफ्ट पावर भी बन सकता है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि भारत में ऐसा सिनेमा बनाना आसान नहीं है। मैंने इसे बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम, द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के साथ आजमाया। मुझ पर शारीरिक, पेशेवर, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक हमला किया गया।

विवेक अग्निहोत्री की इस साल के अंत में द वैक्सीन वॉर फिल्म रिलीज होगी। इसका जिक्र करते हुए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मेरी आने वाली फिल्म द वैक्सीन वॉर, एक सकारात्मक फिल्म, जो भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाती है, पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। ज्यादातर उन्हीं लोगों द्वारा किए जा रहे हैं जिन्होंने मुझे उपरोक्त सब सिखाया है। फिल्ममेकर ने कहा कि जब यह रिलीज होगी, इस साल के अंत में, मैं गारंटी दे सकता हूं कि वे इस पर हमला करेंगे।" 

Web Title: Vivek Agnihotri gives bad news to The Kerala Story team Your life will never be the same again,

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे