Video: साउथ के सुपरस्टार विजय की कार का पीछा करते भागे फैन्स, जानिए फिर क्या हुआ!
By मेघना वर्मा | Updated: March 7, 2019 17:15 IST2019-03-07T17:15:44+5:302019-03-07T17:15:44+5:30
विजय की फिल्म Thalapathy 63 एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में विजय एक फुटबॉल कोच का रोल निभा रहे हैं। फिल्म के गानों को एआर रहमान ने कम्पोज किया है।

Video: साउथ के सुपरस्टार विजय की कार का पीछा करते भागे फैन्स, जानिए फिर क्या हुआ!
साउथ के सुपरस्टार विजय की फैन फॉलोइंग जबरजस्त है। सरकार, मेरसल, घिली, शिवकासी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले एक्टर विजय इन दिनों चेन्नई में अपनी अपकमिंग फिल्म Thalapathy 63 की शूटिंग कर रहे हैं। इसी की शूटिंग के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विजय की चलती कार के पीछे उनके फैन्स पागलों की तरह बाइक दौड़ा रहे हैं।
चेन्नई के एक कॉलेज में चल रही फिल्म की शूटिंग के बाद जैसे ही विजय बाहर अपनी कार में बैठे उनके फैन्स ने उन्हें घेर लिया। विजय की कार आगे बढ़ी ही थी कि कॉलेज के स्टूडेंट और विजय के फैन्स उन्हीं की गाड़ी के साथ बाइक दौड़ाने लगे थे। वहीं जब गाड़ी की स्पीड तेज हो गई तो विजय खुद अपने फैन्स को वापिस जाने से रोक रहे थे मगर किसी ने भी उनका पीछा करना नहीं छोड़ा।
Love & Respect #ThalapathyVijay ❤️ #Thalapathy63@Vijay63Movieoff. pic.twitter.com/DVV2roYeIA
— Crazzy shiva (@crazzy_shiva) March 6, 2019
#ThalapathyVijay Exclusive Video From #Thalapathy63 Shooting Spot !!❤
— Crazzy shiva (@crazzy_shiva) March 6, 2019
That Craze 😍🔥 Thalaivaa... #Thalapathy63Offpic.twitter.com/BM0cnw3UIm
इसके बाद विजय इतना परेशान हो गए कि आगे चलकर उन्हों गाड़ी रोकनी पड़ी। वहीं गाड़ी से उतरते ही सभी फैन्स इतनी तेजी से उनके पास आने लगे कि निकलते ही विजय वापिस गाड़ी के अंदर बैठ गए। वहीं कॉलेज में शूटिंग के समय वो बिल्डिंग की खिड़की से फैन्स को हाय किया।
#ThalapathyVijay at Shooting Spot Today..!! What a Respect for Fans!! 🙏😍🎉🎊
— Crazzy shiva (@crazzy_shiva) March 6, 2019
Engal Uyir Thalaivaaaaaaaa... 😘😘😘😘😘❤❤❤❤❤❤❤❤#Thalapathy63 🔥 pic.twitter.com/X8wSg9YykC
बता दें विजय की फिल्म Thalapathy 63 एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में विजय एक फुटबॉल कोच का रोल निभा रहे हैं। फिल्म के गानों को एआर रहमान ने कम्पोज किया है।