VIDEO: कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण ने महिला फैंस को लिप किस किया, हंगामे के बाद सिंगर ने ठहराया इसे जायज, कहा-'ये सब..'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2025 19:55 IST2025-02-01T19:54:21+5:302025-02-01T19:55:55+5:30

सोशल मीडिया पर कई क्लिप्स सर्कुलेट हो रही हैं, जिसमें उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी परफॉर्म कर रहे हैं, जब उनकी महिला प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास जमा हो जाती हैं। गायक तस्वीरें क्लिक करने के बाद उन्हें होठों पर किस करता है।

Viral Clip: Udit Narayan kissed a female fan on the lips during the concert, after the uproar the singer justified it, said- 'All this..' | VIDEO: कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण ने महिला फैंस को लिप किस किया, हंगामे के बाद सिंगर ने ठहराया इसे जायज, कहा-'ये सब..'

VIDEO: कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण ने महिला फैंस को लिप किस किया, हंगामे के बाद सिंगर ने ठहराया इसे जायज, कहा-'ये सब..'

Highlightsबॉलीवुड के दिग्गज सिंगर ने इस हरकत को जायज ठहरायाकहा- फैंस कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है... ये सब दीवानगी होती हैउन्होंने कहा, हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम अच्छे लोग हैं

Viral Clip: दिग्गज गायक उदित नारायण को तब से ऑनलाइन कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जब से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे लाइव कॉन्सर्ट में महिला प्रशंसकों को किस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई क्लिप्स सर्कुलेट हो रही हैं, जिसमें उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी परफॉर्म कर रहे हैं, जब उनकी महिला प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास जमा हो जाती हैं। गायक तस्वीरें क्लिक करने के बाद उन्हें होठों पर किस करता है।

उदित नारायण ने अब पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "प्रशंसक इतने दीवाने होते हैं न। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम अच्छे लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं, और हमारे साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं। लेकिन प्रशंसकों को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है... ये सब दीवानगी होती है। उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।"

नारायण ने कहा कि विवाद के पीछे कोई छिपा मकसद हो सकता है। उन्होंने कहा, "मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है कि (विवाद हो) आदित्य (नारायण, बेटा और गायक) चुप चाप रहता है, विवाद में नहीं आता। कई लोगों को ऐसा लगता होगा। जब मैं मंच पर गाता हूं तो पागलपन होता है, प्रशंसक मुझे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहना चाहिए। वरना इस तरह के लोग हम हैं ही नहीं। हमें भी उनको खुश करना होता है।"

महिला प्रशंसक के होठों पर किस करने की घटना को संबोधित करते हुए नारायण ने कहा कि यह एक सहज क्षण था। उन्होंने कहा, "मैं अब 46 साल से बॉलीवुड में हूं, मेरी छवि ऐसी नहीं रही है (कि मैं प्रशंसकों को जबरदस्ती किस करूं) वास्तव में, जब मैं अपने प्रशंसकों का प्यार देखता हूं तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं, जबकि मंच पर मैं झुक जाता हूं, यह सोचकर कि फिर आज का यह वक्त लौट के आए न आए।"

Web Title: Viral Clip: Udit Narayan kissed a female fan on the lips during the concert, after the uproar the singer justified it, said- 'All this..'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे