अब फिल्म प्रोड्यूसर बनेंगी विद्या बालन, ‘नटखट’ फिल्म में एक्टिंग करती भी आएंगी नजर
By भाषा | Updated: July 23, 2019 19:23 IST2019-07-23T19:23:05+5:302019-07-23T19:23:05+5:30

अब फिल्म प्रोड्यूसर बनेंगी विद्या बालन, ‘नटखट’ फिल्म में एक्टिंग करती भी आएंगी नजर
विद्या बालन सामाजिक मुद्दों को प्रदर्शित करने वाली लघु फिल्म ‘नटखट’ की निर्माता बनने जा रही हैं। वह इस फिल्म में अभिनय करती भी नजर आएंगी। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के सह-निर्माता होंगे। निर्माताओं द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह फिल्म पितृसत्तात्मक समाज, लैंगिक असमानता, बलात्कार, घरों में होने वाली गाली-गलौच और पुरूषों के वर्चस्व को बयां करती है।
विद्या ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह एक सुंदर और दमदार कहानी है, जिसने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैंने इसमें अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्माण करने का भी मन बना लिया।’’ वहीं, स्क्रूवाला ने कहा कि वह भी विद्या के साथ काम करने को इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैंने पहली बार ‘नटखट’ की पटकथा सुनी, मुझे लगा कि यह फिल्म बननी ही चाहिए। फिल्म कई मुद्दों पर आवाज उठाने के साथ-साथ एक मजबूत संदेश भी देती है।’’