B'day Special: जब बोल्ड 'सिल्क स्मिता' बनकर विद्या बालन ने लगाई थी पर्दे पर आग

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 1, 2018 11:34 IST2018-01-01T11:32:07+5:302018-01-01T11:34:35+5:30

साउथ की चर्चित अभिनेत्री सिल्क स्मिता के किरदार को विद्या बालन ने जीवंत कर दिया था।

Vidya Balan Birthday Special: Story about silk smita role | B'day Special: जब बोल्ड 'सिल्क स्मिता' बनकर विद्या बालन ने लगाई थी पर्दे पर आग

B'day Special: जब बोल्ड 'सिल्क स्मिता' बनकर विद्या बालन ने लगाई थी पर्दे पर आग

चुटकी जो तूने काटी है... गानें में जब छुईमुई सी विद्या बालान ने नसरुद्दीन शाह जैसे दुगनी उम्र के अभिनेता के साथ ठुमके लगाए तो फैंस की सांसें थमी रह गई। 2 दिसंबर 2011 में आई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' ने विद्या बालान के हर किरदार को छोटा कर दिया। बोल्ड सीन से लेकर बिंदास डॉयलाग बोलने के अंदाज ने फैंस को दीवाना कर दिया। फिल्म साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री सिल्क स्मिता पर बनी थी। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में विद्या बालन ने एक अलग मुकाम हासिल किया।

फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर किसी के जेहन में एक ही सवाल कौंधा कि आखिर विद्या ने इस फिल्म को करके इतना बड़ा रिस्क क्यों लिया। इसका जवाब फिल्म रिलीज होने के बाद खुद वा खुद फैंस को पता लग गया। इस फिल्म के जरिए विद्या ने साबित कर दिया सिल्क का बोल्ड रोल हो या परिणीता की छुईमुई प्रेमिका, विद्या हर एक रोल को बखूबी निभा सकती हैं।

फिल्म में विद्या ने कई बोल्ड सीन दिए थे। 'द डर्टी पिक्चर' का ये डायलॉग को लोगों आज भी इस्तेमाल करते हैं... 'फ़िल्में सिर्फ़ तीन चीज़ों से चलती है... Entertainment, Entertainment, Entertainment. और मैं इंटरटेनमेंट हूं।' फिल्म में तुषार, नसीर साहब, इमरान तीनों के साथ विद्या ने सेक्सी सीन दिए। एक ही फिल्म में तीन अलग-अलग हीरों के साथ बेहद बोल्ड रोल में शायद पहले फैंस ने किसी भी अभिनेत्री को नहीं देखा होगा। विद्या के इस रोल पर गॉसिप का बाजार गर्म था लेकिन नेशनल अवार्ड ने उनकी उम्दा परफॉर्मेंस पर मुहर लगा दी।

लोमकत न्यूज की तरफ से हम विद्या बालन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

Web Title: Vidya Balan Birthday Special: Story about silk smita role

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे