वीडियो: पद्मावत के 'घूमर' डांस में नहीं दिखेगी दीपिका पादुकोण की कमर, रिलीज हए तीन नए प्रोमो

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 20, 2018 01:12 PM2018-01-20T13:12:02+5:302018-01-20T13:47:59+5:30

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

Video: Padmavati deepika padukone midriff covered with cgi in new version of ghoomar dance song, launched video teaser | वीडियो: पद्मावत के 'घूमर' डांस में नहीं दिखेगी दीपिका पादुकोण की कमर, रिलीज हए तीन नए प्रोमो

वीडियो: पद्मावत के 'घूमर' डांस में नहीं दिखेगी दीपिका पादुकोण की कमर, रिलीज हए तीन नए प्रोमो

Highlights'पद्मावत' के तीन टीजर प्रोमो यूट्यूब पर लॉन्च किए गए हैं।एडिटिंग के बाद सामने आया घूमर डांस का नया वीडियो।25 जनवरी को देश भर में रिलीज होगी 'पद्मावत'।

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के तीन नए प्रोमो शुक्रवार (19 जनवरी) को रिलीज हुए। फिल्म के इन टीजरों को देखने के बाद कह सकते हैं फिल्म में काफी कांट छांट और एडिंटिंग की गई है। फिल्म में घूमर गाने पर डांस कर रही दीपिका पादुकोण के उस सीन को भी एडिट किया गया है जिसमें राजपूत करणी सेना ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि डांस के दौरान 'रानी' की कमर दिख रही है।

आपत्ति के बाद एडिट किए गए घूमर डांस में दीपिका पादुकोण की कमर नजर नहीं आ रही है। सीन में अब उनकी कमर पूरी तरह साड़ी से ढंकी दिख रही है। इसके अलावा यूट्यूब पर लॉन्च किए गए फिल्म के प्रोमो में दीपिका पादुकोण जबरदस्त डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य प्रोमो में अलउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह यलगार कर रहे हैं।

एक तीसरे टीजर में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की पहली मुलाकात दिखाई गई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर राजा रतन सिंह और दीपिका उनकी रानी का किरदार निभा रही है। इसमें उनकी केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। विवादों से घिरी इस फिल्म के टीजर देखने के बाद एक ओर जहां फैंस की बैचेनी बढ़ती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर करणी सेना अब भी इसका पुरजोर विरोध कर रही है।
 

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। गीतकार प्रसून जोशी की अध्यक्षता वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत करने का सुझाव दिया था जिसे भंसाली ने मान लिया। सेंसर बोर्ड ने निर्देशक को फिल्म में छह जगह बदलाव करने के लिए कहा था जिसके बाद ही इसे सीबीएफसी प्रमाणपत्र मिला। फिल्म में दीपिका पादुकोण मेवाड़ी की रानी पद्मावती की भूमिका में हैं। फिल्म में रानी पद्मावती को हासिल करने के लिए दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ के राजा रतन सिंह पर हमला करने की कहानी है। खिलजी जब युद्ध जीत जाता है तो रानी पद्मावती उसके हाथों में पड़ने से बचने के लिए अन्य राजपूत रानियों के संग जौहर कर लेती हैं।

बता दें कि सेंसर बोर्ड की हरी झंडी के बावजूद बीजेपी शासित चार राज्यों में बैन हुई फिल्म के खिलाफ निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। मामले की सुनवाई कर सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने फैसला सुनाया था कि फिल्म पद्मावत गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सहित देश भर में रिलीज होगी।

Web Title: Video: Padmavati deepika padukone midriff covered with cgi in new version of ghoomar dance song, launched video teaser

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे