Video:'हम आपके हैं कौन' ने पूरे किए 25 साल, 'पहला-पहला प्यार है' पर कपल डांस करते नजर आए सलमान-माधुरी
By मेघना वर्मा | Updated: August 10, 2019 11:22 IST2019-08-10T11:22:44+5:302019-08-10T11:22:44+5:30
माधुरी दीक्षित इन दिनों टीवी के पॉपुलर डांस शो में बतौर जज दिखाई दे रही हैं। माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'बकेट लिस्ट' से कमबैक किया था मगर उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं मचा पाई।

Video:'हम आपके हैं कौन' ने पूरे किए 25 साल, 'पहला-पहला प्यार है' पर कपल डांस करते नजर आए सलमान-माधुरी
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड की कुछ कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। राजश्री प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने सिनेमा के इतिहास में धमाल मचा दिया था। सूरज बड़जात्या की इस फिल्म ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली इस फिल्म नें सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था।
वहीं इस फिल्म की सिल्वर जुबली पर मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस इवेंट में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित और फिल्म के सितारे नजर आए। इस स्क्रीनिंग से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं इसी इवेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इसमें सलमान और माधुरी गाने पहला-पहला प्यार है पर कपल डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म हम आपके हैं कौन एक फैमिली ड्रामा फिल्म हैं। जो राजश्री प्रोडक्शन की ही सुपरहिट फिल्म नदिया के पार की रीमेक है। फिल्म के म्यूजिक से लेकर कास्ट और डायरेक्शन को लोगों ने खूब पसंद किया था। सलमान और माधुरी की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सलमाल दबंग 3 में नजर आएंगे। वहीं माधुरी दीक्षित इन दिनों टीवी के पॉपुलर डांस शो में बतौर जज दिखाई दे रही हैं। माधुरी दीक्षित ने फिल्म बकेट लिस्ट से कमबैक किया था मगर उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं मचा पाई।