‘तख्त’ में बढ़ेगा विक्की कौशल का किरदार, रणवीर सिंह को देंगे टक्कर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 15, 2019 08:05 IST2019-05-15T08:05:25+5:302019-05-15T08:05:25+5:30

'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' हिट होने के बाद करण जौहर ने बदला अपना मन, 'तख्त' में बढ़ाएंगे विक्की कौशल का किरदार

vicky kaushals character to make it equal to ranveer singhs character in film takh | ‘तख्त’ में बढ़ेगा विक्की कौशल का किरदार, रणवीर सिंह को देंगे टक्कर

‘तख्त’ में बढ़ेगा विक्की कौशल का किरदार, रणवीर सिंह को देंगे टक्कर

'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद विक्की कौशल का कद बढ़ गया है. यही वजह है कि करण जौहर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख्त' में उन्हें भी रणवीर सिंह जितना ही दमदार किरदार देने जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने विक्की के किरदार को दोबारा लिखना शुरू कर दिया है.

इस फिल्म में रणवीर जहां दारा शिकोह का किरदार निभाने वाले हैं, वहीं विक्की कौशल औरंगजेब के रोल में होंगे. विक्की ने कहा, ''मैं इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हूं. फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग है, जिसके लिए मुझे खास तैयारी करनी होगी. यह किरदार मुझसे बहुत ज्यादा मेहनत की डिमांड करेगा, जिसके लिए मैं तैयार हूं.

मैं अभी केवल इतना कह सकता हूं कि 'तख्त' मेरे अब तक के करियर की सबसे कठिन फिल्म है.'' इस मल्टीस्टारर फिल्म में अनिल कपूर शाहजहां का किरदार निभाएंगे. फिल्म में करीना कपूर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडणेकर भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

Web Title: vicky kaushals character to make it equal to ranveer singhs character in film takh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे