VIDEO: सलमान खान के सामने विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को किया शादी के लिए प्रपोज, और फिर...
By अमित कुमार | Updated: April 7, 2020 16:14 IST2020-04-07T16:14:13+5:302020-04-07T16:14:13+5:30
कुछ दिन पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में साथ में मस्ती करते हुए देखा गया था।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बीच रिलेशनशिप को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं। दोनों को कई बार एक साथ पार्टीज और इवेंट्स में देखा गया है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की कौशल कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो किसी अवार्ड शो का है, जिसमे सलमान खान भी मौजूद हैं। विक्की कौशल जब कैटरीना से शादी के लिए पूछते हैं तो सलमान अपनी बहन अर्पिता के कंधे पर सिर रखकर नीचे कर लेते हैं। विक्की कौशल कहते हैं कि शादी का सीजन चल रहा है तो सोचा लगे हाथ आपसे भी पूछ लूं। इस सवाल के दौरान कैटरीना शर्माते हुए नजर दिखाई पड़ती हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में साथ में मस्ती करते हुए देखा गया था। इसके बाद दोनों एक डिनर डेट पर पहुंचे थे। खास बात ये रही कि दोनों इस डेट पर अलग अलग पहुंचे थे। लेकिन कैमरे ने दोनों को फिर भी कैद कर ली लिया था।