दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे की अस्पताल में निधन, शाम 6 बजे होगा अंतिम संस्कार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2022 15:43 IST2022-11-26T15:13:31+5:302022-11-26T15:43:34+5:30

अभिनेता विक्रम गोखले का 77-वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Veteran actor Vikram Gokhale died at the age of 82 debuted in the film industry at the age of 26 | दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे की अस्पताल में निधन, शाम 6 बजे होगा अंतिम संस्कार

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे की अस्पताल में निधन, शाम 6 बजे होगा अंतिम संस्कार

Highlights स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे। गोखले ने 26 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77-वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शहर के बालगंधर्व सभागार में रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा।

कुछ दिन पहले गुरुवार को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के डॉ धनंजय केलकर और साथ ही अभिनेता की बेटी ने अभिनेता की मौत के अफवाहों का खंडन किया था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था लेकिन आज शनिवार सुबह उनकी हालत खराब हो गई। डॉक्टर ने बयान जारी कर कहा कि वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले का स्वास्थ्य पहले से थोड़ा खराब हुआ है और वह अब भी वेंटिलेंटर पर हैं। अस्पताल के प्रवक्ता शिरीष यादकिकर ने कहा, ‘‘जानेमाने अभिनेता विक्रम गोखले अब भी वेंटिलेंटर पर हैं और (उनका स्वास्थ्य) पहले से थोड़ा खराब हुआ है। उनका रक्तचाप सामान्य रखने के लिए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं।’

विक्रम गोखले को आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ 'निकम्मा' में देखा गया था। यह फिल्म इसी साल जून में सिनेमाघरों में आई थी। 'मिशन मंगल', 'आघात' व 'अनुमति' समेत कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके गोखले ने 26 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाले गोखले अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ (1990), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘नटसम्राट’ (2015) और ‘मिशन मंगल’ (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी हाल में रिलीज मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ है।

Web Title: Veteran actor Vikram Gokhale died at the age of 82 debuted in the film industry at the age of 26

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे