मैडम तुषाद में वरुण धवन को मिली जगह, पहनी 'एबीसीडी 2' की जैकेट

By IANS | Updated: January 31, 2018 18:45 IST2018-01-31T15:33:54+5:302018-01-31T18:45:34+5:30

हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित किए गए अभिनेता वरुण धवन के मोम के पुतले ने उनकी वही जैकेट पहनी है, जो उन्होंने वर्ष 2015 की फिल्म 'एबीसीडी 2' में पहनी थी। 

varun dhawan wax statue in madame tussauds | मैडम तुषाद में वरुण धवन को मिली जगह, पहनी 'एबीसीडी 2' की जैकेट

मैडम तुषाद में वरुण धवन को मिली जगह, पहनी 'एबीसीडी 2' की जैकेट

हांगकांग के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित किए गए अभिनेता वरुण धवन के मोम के पुतले ने उनकी वही जैकेट पहनी है, जो उन्होंने वर्ष 2015 की फिल्म 'एबीसीडी 2' में पहनी थी। 

वरुण ने मोम के पुतले की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "ये जैकेट वही है, जो मैंने 'एबीसीडी 2' में पहनी थी। यह वही जैकेट है और अब फिल्म का यह हिस्सा हमेशा यहां रहेगा।"



उनके मोम के पुतले का अनावरण मंगलवार को किया गया था, इसमें 'जुड़वा 2' के अभिनेता अपने गठीले शरीर के साथ 'सटर्डे सैटर्डे' गीत का एक डांस स्टेप करते नजर रहे हैं। अभिनय की बात की जाए तो वरुण अब 'अक्टूबर' और 'सूई धागा' में दिखेंगे।

Web Title: varun dhawan wax statue in madame tussauds

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे