वरुण धवन ने रेमो डिसूजा की डांस फ्लिकर फिल्म की रिलीज डेट को किया रिवील, इंस्टा पर शेयर की फोटो

By मेघना वर्मा | Updated: February 4, 2019 15:27 IST2019-02-04T15:15:46+5:302019-02-04T15:27:21+5:30

डांस को समर्पित इस फिल्म में वरूण और श्रद्धा के साथ नोरा फतेही, शक्ति मोहन और अपार शक्ति खुराना भी दिखाई देंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन जहां डांस के सुपर गुरू रेमो डिसूजा कर रहे हैं तो वहीं भूषण कुमार फिल्म को प्रॉड्यूज करेंगे।

varun dhawan reveal the release date of their dance flick without unveiling the name | वरुण धवन ने रेमो डिसूजा की डांस फ्लिकर फिल्म की रिलीज डेट को किया रिवील, इंस्टा पर शेयर की फोटो

वरुण धवन ने रेमो डिसूजा की डांस फ्लिकर फिल्म की रिलीज डेट को किया रिवील, इंस्टा पर शेयर की फोटो

Highlightsनई डांस फ्लिकर फिल्म ABCD का सीक्वल है। फिल्म की फहली फोटो शेयर करते हुए वरूण ने इसकी रिलीज डेट को रिवील कर दिया है।

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है उसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। जी हां फिल्म ABCD की सीक्वल इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। वरूण धवन ने इस फिल्म के फर्स्ट स्टिल को शेयर किया है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट आठ नवंबर 2018 दिखा रहा है। 

वरूण धवन का दिख रहा है जलवा

वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडिल पर 'द रूल ब्रेकर्स' की जो फोटो शेयर की है उसमें वो बेहद शार्प डांसर दिखाई दे रहे है। हवा के मूव्स में उनके सिक्स पैक्स चार चांद लगा रहे हैं। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से वरुण और श्रद्धा और भी बेहतरीन डांस स्किल्स को लेकर फैन्स के बीच आएंगे। 

नोरा फतेही और शक्ति मोहन भी दिखेंगे फिल्म में

डांस को समर्पित इस फिल्म में वरुण और श्रद्धा के साथ नोरा फतेही, शक्ति मोहन और अपार शक्ति खुराना भी दिखाई देंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन जहां डांस के सुपर गुरू रेमो डिसूजा कर रहे हैं तो वहीं भूषण कुमार फिल्म को प्रॉड्यूज करेंगे।

 

English summary :
Varun Dhawan will be seen along with shraddha kapoor, Nora Fatehi, Shakti Mohan, and Aparshakti Khurana. This movie will be dedicated to dance and directed by dance super hero Remo D'Souza.


Web Title: varun dhawan reveal the release date of their dance flick without unveiling the name

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे