परेशानी झेल रहे बैकग्राउंड डांसर्स के प्रति वरुण धवन ने दिखाई दरियादिली, खातों में ट्रांसफर किए पैसे

By अमित कुमार | Updated: July 10, 2020 06:37 IST2020-07-10T06:37:52+5:302020-07-10T06:37:52+5:30

कोरोना के कारण आई इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए पूरा देश एकजुट है। बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी लगातार अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।

Varun Dhawan helps 200 Bollywood dancers transfers money to their bank accounts | परेशानी झेल रहे बैकग्राउंड डांसर्स के प्रति वरुण धवन ने दिखाई दरियादिली, खातों में ट्रांसफर किए पैसे

इससे पहले भी लोगों की मदद के लिए आगे आए थे वरुण धवन। (फाइल फोटो)

Highlightsसरकार अब लॉकडाउन को हटा रही है और धीरे-धीरे चीजें पहले जैसे करने की कोशिश कर रही हैं। वरुण ने बॉलीवुड के 200 डांसर्स के अकाउंट में पैसे भेजकर इस मुश्किल की घड़ी में उनकी मदद की।वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन जल्द फैंस से रूबरू हो सकती है।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही रहा है। कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में भी इस महामारी की वजह से प्रति दिन कई लोगों की मौत भी हो रही है। सरकार अब लॉकडाउन को हटा रही है और धीरे-धीरे चीजें पहले जैसे करने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बॉलीवुड डांसर्स की मदद की है। 

वरुण ने बॉलीवुड के 200 डांसर्स के अकाउंट में पैसे भेजकर इस मुश्किल की घड़ी में उनकी मदद की। कभी बैकग्राउंड डांसर रहे राज सुरानी ने वरुण धवन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। राज ने अपने इंस्टाग्राम पर वरुण धवन के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि कैसे वरुण मुसीबत में लोगों के काम आ रहे हैं। 

वरुण ने किया था डांसर्स की मदद करने का वादा 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'वरुण ने जरूरतमंदों की मदद की। इनमें से कईयों के साथ उन्होंने अपनी 3 डांस बेस्ड फिल्मों में काम किया है। वे उनके बारे में बहुत चिंतित थे कि ये लोग अपना जीवन कैसे चला रहे होंगे। उन्होंने डांसर्स की मदद करने का वादा किया था। डांसर्स की हालत बहुत खराब है। शूटिंग भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन अभी डांसर्स को काम मिलने में लंबा समय लगेगा। 

लैंडलॉर्ड से किराए को लेकर मुसीबतें झेल रहे डांसर्स

लॉकडाउन में काम नहीं होने के कारण कुछ डांसर्स ऐसे हैं जो लगातार अपने लैंडलॉर्ड से किराए को लेकर मुसीबतें झेल रहे हैं। कुछ पैरेंट्स की दवाओं को लेकर परेशान हैं। बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन जल्द फैंस से रूबरू हो सकती है। दरअसल फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी अपने आखिरी चरण में है। इस फिल्म को 1 मई को रिलीज होना था लेकिन लॉक डाउन की वजह से फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हो पाई। 

Web Title: Varun Dhawan helps 200 Bollywood dancers transfers money to their bank accounts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे