आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। प्रेमियों को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में वैलेंटाइस डे को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ इस खास दिन को मनाया है। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ की फोटो शेयर की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सुष्मिता सेन ने वैलेंटाइन डे पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि उन्होंने रोहमन शॉल सहित दोनों बेटियों के साथ देर रात केक काटकर वैलेंटाइन डे मनाया। फोटो में सुष्मिता और रोहमन के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
फोटो से साफ पता लग रहा है कि सुष्मिता ने घर को खूबसूरत लाइटों से भी सजाकर रखा हुआ था। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन के जरिए अपने फैंस, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों को वैलेंटाइन डे की बधाई दी। सोशल मीडिया पर सुष्मिता की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं।
हाल ही में सुष्मिता से इसको लेकर सवाल किए गए थे। जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी पसंद है। उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि अब कंटेट को प्राथमिकता मिलना शुरू हो गया है। जब भी उन्हें कोई सही स्क्रिप्ट ऑफर होगी वह डिजिटल वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहेंगी। बता दें, सुष्मिता की आखिरी हिंदी फिल्म 'नो प्रॉब्लम' थी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी।