Genius Trailer: नवाजुद्दीन के सामने 'सनी देओल के बेटे' ने दिखाई 'जीनियस' गीरी
By विवेक कुमार | Updated: July 24, 2018 15:26 IST2018-07-24T14:34:21+5:302018-07-24T15:26:55+5:30
Gadar Ek Prem katha Child Actor Utkarsh Sharma Film Genius Trailer Released: 'जीनियस' से पहले भी उत्कर्ष ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था।

Gadar Ek Prem katha Child Actor Utkarsh Sharma |Genius Movie Trailer Released| Gadar Movie jite
मुंबई, 24 जुलाई: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का नन्हा जीते लौट आया है. जी हां, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को अपनी नई फिल्म 'जीनियस' से लॉन्च कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर की शुरुआत में अभिनेता मिथुन चक्रवती की आवाज से होती है जिसमें वह 'जीनियस' के बारे में बताते हैं। बैकग्राउड में मिथुन कहते है, 'जीनियस तो वह होता है जिसके पास कैरेक्टर हो, जीनियस तो वह होता है जो हर परिस्थिति में जिंदगी की लड़ाई लड़ता है और जीतता है।'
वहीं फिल्म जीनियस से उत्कर्ष और इशिता चौहान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले भी उत्कर्ष ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था। उत्कर्ष ने अमीषा और सनी देओल के बेटे जीत का किरदार निभाया था।
बता दें कि अनिल शर्मा 'गदर:एक प्रेम कथा' के अलावा 'द हीरो:लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई, 'अपने', 'वीर' और 'सिंह साहब दी ग्रेट' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।