अमिताभ बच्चन को भी पान-मसाले का विज्ञापन करने की क्यों जरुरत पड़ी, यूजर ने बिग बी से पूछा सवाल, जानिए अभिनेता ने क्या दिया जवाब?

By अनिल शर्मा | Published: September 18, 2021 03:10 PM2021-09-18T15:10:15+5:302021-09-18T15:44:05+5:30

हाल ही में फेसबुक पर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट में लिखा था, 'एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।' इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे... क्या जरूरत है कि आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा

user asked to amitabh bachchan Why did you need to advertise paan masala know what the actor gave the answer | अमिताभ बच्चन को भी पान-मसाले का विज्ञापन करने की क्यों जरुरत पड़ी, यूजर ने बिग बी से पूछा सवाल, जानिए अभिनेता ने क्या दिया जवाब?

अमिताभ बच्चन को भी पान-मसाले का विज्ञापन करने की क्यों जरुरत पड़ी, यूजर ने बिग बी से पूछा सवाल, जानिए अभिनेता ने क्या दिया जवाब?

Highlightsयूजर ने बिग बी से सवाल किया- क्या जरूरत है कि आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ाअमिताभ बच्चन ने जवाब दिया-  'जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर

दिग्गज अभिनेता अमिताब बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अक्सर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कविताएं और कोट्स साझा करते रहते हैं। इसी बीच एक यूजर ने उनसे सवाल पूछ लिया कि आखिर आपको पान मसाले के विज्ञापन करने की क्या जरुरत पड़ती है। यूजर के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन ने अब जवाब दिया है।

हाल ही में फेसबुक पर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट में लिखा था, 'एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।' इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे... क्या जरूरत है कि आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियो में....।'

अमिताभ बच्चन ने यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा- 'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है की मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं।'

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने एक और यूजर के सवाल पर एक और जवाब लिखा। बिग बी ने लिखा-  'जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर, तूतपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता, और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है, आदर सहित नमस्कार करता हूं।' 

 

Web Title: user asked to amitabh bachchan Why did you need to advertise paan masala know what the actor gave the answer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे