Box Office Collection Day 6 : साल की पहली 100 करोड़ी देने जा रहे विक्की कौशल, 9वें दिन 'उरी' का कलेक्शन रहा इतना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 21, 2019 08:23 AM2019-01-21T08:23:59+5:302019-01-21T08:24:26+5:30

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' नए साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई है

uri movie box office collection day 9 | Box Office Collection Day 6 : साल की पहली 100 करोड़ी देने जा रहे विक्की कौशल, 9वें दिन 'उरी' का कलेक्शन रहा इतना

Box Office Collection Day 6 : साल की पहली 100 करोड़ी देने जा रहे विक्की कौशल, 9वें दिन 'उरी' का कलेक्शन रहा इतना

विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' नए साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबका दिल जीता है. यह न केवल क्रिटिक्स को पसंद आई बल्कि दर्शकों ने भी इसे हाथोंहाथ लिया है.

साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, कीर्ति कुलहारी, परेश रावल और टीवी का जाना-पहचाना चेहरा रहे मोहित रैना लीड रोल में नजर आए. फिल्म ने 10 दिन के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ वाले क्लब में एंट्री कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के आंकड़े शेयर करते हुए मीडियम बजट की फिल्मों के 100 करोड़ वाले क्लब में एंट्री लेने का चार्ट शेयर किया है.

बॉलीवुड की बेस्ट ट्रेंडिंग फिल्मों में से एक 'उरी' ने रिलीज के पांचवे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए रखी. पहले दिन जहां फिल्म ने 8.20 करोड़ से ओपनिंग की, वहीं पहले ही वीकेंड में फिल्म ने जोरदार कमाई के आंकड़े हासिल किए थे. शनिवार को फिल्म ने 12.43 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 10.51 करोड़, मंगलवार को 9.57 करोड़ रु. की कमाई की.

इसके बाद फिल्म ने बुधवार को 7.73 करोड़ की कमाई करके कुल 63.53 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. शनिवार तक फिल्म की कुल कमाई 91 करोड़ 84 लाख रु. दर्ज की गई. रविवार के कलेक्शन के आंकड़े तो समाचार लिखे जाने तक आए नहीं थे, लेकिन माना जा रहा है कि पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई इस फिल्म ने लगातार अपना सिक्का जमाए रखते हुए आखिरकार दसवें दिन 100 करोड़ वाले क्लब में एंट्री कर ली है.

'उरी' नए साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इसकी कहानी तब की है, जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उड़ी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिटरी बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था.

सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, यही फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग सर्बिया में हुई है. मीडियम बजट की अव्वल फिल्म करीब 40 करोड़ रु. के बजट में बनी 'उरी' अपने बजट कैटेगरी में सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है.

इससे पहले 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने 11 दिनों में इस जादुई आंकड़े को पार किया था. कम बजट की हिट फिल्मों की लिस्ट में राजकुमार राव की 'स्त्री' ने 16 दिनों में, आलिया भट्ट की 'राजी' और आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' ने 17 दिनों में तथा कार्तिक आर्यन स्टारर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 25 दिनों में 100 करोड़ रु. कमाए थे.

Web Title: uri movie box office collection day 9

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे