उन्नाव बलात्कार मामले में इस एक्ट्रेस ने लगाई विधायक कुलदीप की क्लास, कहा- बद्दुआएं दीजिए

By मेघना वर्मा | Updated: July 29, 2019 18:53 IST2019-07-29T18:53:31+5:302019-07-29T18:53:31+5:30

घटना की बात करें तो मामला चार अप्रैल 2017 का है। उन्नाव से 15 किमी दूर माखी गांव में एक 17 साल की नाबालिग लड़की से अपहरण किया गया था।

unnao rape case controversy richa chadda tweet about kuldeep singh sengar arrest demand | उन्नाव बलात्कार मामले में इस एक्ट्रेस ने लगाई विधायक कुलदीप की क्लास, कहा- बद्दुआएं दीजिए

उन्नाव बलात्कार मामले में इस एक्ट्रेस ने लगाई विधायक कुलदीप की क्लास, कहा- बद्दुआएं दीजिए

Highlightsऋचा चड्ढा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो अपनी बातें खुलकर रखती हैं।उन्नाव बलात्कार केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का नाम सामने आ रहा है।

देश में इस समय उन्नाव बलात्कार का मामला फिर से चर्चा में है। इस मामले विवाद तब जुड़ गया जब पीड़िता की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई। वहीं इस घटना से पीड़िता और उनकी वकील की हालत नाजुक है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं। वहीं अब इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ ली है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इसमें अपनी बात रखी है। 

ऋचा ने अपने सोशल मीडिया पर कुलदीप सेंगर की फोटो शेयर करके लिखा, 'मेरा कानून और व्यवस्था पर विश्वास नहीं मानती, भगवान को मानती हूं, यहां अपराधी कुलदीप सेंगर की तस्वीर है। कृपया आप सभी इसे जी भर बद्दुआ दीजिए आखिर में वही काम आएगी।' ऋचा के इस स्ट्रॉन्ग ट्वीट के बाद लगातार फैंस कुलदीप की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

ऋचा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं। इस पोस्ट के लिए लोग उनकी खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं। ऋचा के इस पोस्ट पर उनके फैंस कुलदीप की आलोचना कर रहे हैं। 

घटना की बात करें तो मामला चार अप्रैल 2017 का है। उन्नाव से 15 किमी दूर माखी गांव में एक 17 साल की नाबालिग लड़की से अपहरण किया गया था। इसके बाद लड़की ने गैंगरेप के मामले में उसी गांव के रहने वाले बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप लगाया था।

Web Title: unnao rape case controversy richa chadda tweet about kuldeep singh sengar arrest demand

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे