Ujda Chaman Movie Reaction: फिल्म 'उजड़ा चमन' देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 2, 2019 02:36 PM2019-11-02T14:36:52+5:302019-11-02T14:45:40+5:30

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि जब वो इस फिल्म को देखने गए तो तब उन्हें इस फिल्म से ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं थी। लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखी तो वे सप्राइज थे। तरण ने फिल्म के डायरेक्टर और सनी सिंह की तारीफ भी की है।

Ujda Chaman Movie Reaction: After watching the film 'Ujda Chaman', the audience gave some such reactions on social media | Ujda Chaman Movie Reaction: फिल्म 'उजड़ा चमन' देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Ujda Chaman Movie Reaction : फिल्म 'उजड़ा चमन' देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह की फिल्म 'उजड़ा चमन' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के बारे में अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ बुराई। फिल्म क्रिटिक्स से 'उजड़ा चमन' को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि जब वो इस फिल्म को देखने गए तो तब उन्हें इस फिल्म से ज्यादा एक्सपेक्टेशन नहीं थी। लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखी तो वे सप्राइज थे। तरण ने फिल्म के डायरेक्टर और सनी सिंह की तारीफ भी की है।

dilon ki baatein karta hain zamana lekin mohabbat AAJ bhi chehron se shuru hoti hain. #UjdaChaman is a winner. @mesunnysingh is a delight to watch his Climax speech is a winner . @maanvigagroo is honest very effective . IT'S HIGH ON COMEDY. SUPPORTING CAST IT THE BACKBONE.  3.5/5


If something can make me laugh and it teaches me something, I consider it a good one, this is what I think about #UjdaChaman 3.5 Stars from me....


#UjdaChaman is a decent watch... Good job done by director @AbhishekPathakk @mesunnysingh shines in funny scenes @maanvigagroo looks natural... Will earn decent at the BO!


#UjdaChaman . Some expertly handled sequences and light moments keep you hooked... Director Abhishek Pathak has the qualities of a fine storyteller... Sunny Singh and Manvi Gagroo are wonderful.




फिल्म की कहानी
फिल्म 'उजड़ा चमन' साल 2017 की हिट कन्नड़ फिल्म 'ओंडू मोट्टेया कठे' का रीमेक है। फिल्म 'उजड़ा चमन' दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज के 30 वर्षीय हिंदी लेक्चरर चमन कोहली (सनी सिंह) की दुख भरी दास्तान है, जो गंजा होने के कारण हर किसी की हंसी का पात्र बनता है। यही नहीं, सबसे बड़ी समस्या यह है कि गंजेपन के कारण उसकी शादी नहीं हो रही है।

वो लड़की पाने को लेकर इतना उत्सुक है कि हर लड़की पर ट्राई करता है। वो गंजा है लेकिन उसका सपना है कि उसकी खूबसूरत सी बीवी हो। 30 साल के चमन कोहली (सनी सिंह) को गंजापन उनके दादा जी की वजह से मिला है। उसकी कुंडली देखकर पंडित ने कहा कि अगर उसकी शादी 31वें जन्मदिन से पहले नहीं हुई तो वो आजीवन कुंवारा रहेगा।

बस फिर क्या चमन कोहली लड़कियों को सर्च करने में बिजी हो जाता है। वह अपने लिए लड़की तलाशने के लिए कॉलेज की कुलीग से लेकर दोस्त की शादी में आई लड़कियों, सब पर चांस मारता है। वहीं अपने गंजेपन को छिपाने के लिए विग लगाने से लेकर ट्रांसप्लांट तक की सोचता है, लेकिन बात नहीं बनती। जैसे-तैसे अप्सरा (मानवी गगरू) के रूप में उसे एक लड़की मिलती है, जो उससे शादी करने को तैयार है, लेकिन वह चमन के ख्वाबों की अप्सरा नहीं है। ऐसे में, कहानी क्या मोड़ लेती है, यह फिल्म देखकर पता चलेगा।

Web Title: Ujda Chaman Movie Reaction: After watching the film 'Ujda Chaman', the audience gave some such reactions on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे