श्रवण राठौड़ के निधन पर उदित नारायण ने जताया दुख, कहा- हाल में उन्होंने कुंभ जाकर किया था मुझे फोन

By दीप्ती कुमारी | Published: April 24, 2021 12:06 PM2021-04-24T12:06:50+5:302021-04-24T12:58:28+5:30

संगीतकार श्रवण राठौड़ की दो दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी। इस पर बॉलीवुड गायक उदित नारायण ने भी दुख जताया है और कहा कि श्रवण हाल में कुंभ मेले में गए थे और वहां से उन्होंने फोन भी किया था।

udit narayan on shravan rathod demises he had called me from kumbh mela he loved like an elder brother | श्रवण राठौड़ के निधन पर उदित नारायण ने जताया दुख, कहा- हाल में उन्होंने कुंभ जाकर किया था मुझे फोन

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsउदित नारायण ने कहा- श्रवण राठौड़ ने कुंभ मेला पहुंचकर उन्हें फोन किया थाउदित नारायण के अनुसार श्रवण राठौड़ को पहले से कई समस्याएं थी, उन्हें महामारी के बीच कुंभ नहीं जाना चाहिए थाउदित नारायण ने कहा कि श्रवण राठौड़ उन्हें अपने छोटे भाई की तरह प्यार करते थे

मुंबई: बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक नदीम- श्रवण के श्रवण राठौड़ का  22 अप्रैल को कोरोना के कारण निधन हो गया था। उनके निधन के बाद कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं और उनके काम को याद कर रही है। इस बीच मशहूर गायक उदित नारायण ने भी  श्रवण राठौड़ के निधन पर दुख जताया है।

साथ ही उदित नारायण ने बताया कि हाल ही में श्रवण राठौड़ कुंभ गए थे और वहां से उन्हें फोन भी किया था। दरअसल श्रवण कुछ दिन पहले ही कुंभ मेले से वापस लौटे थे और फिर वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

श्रवण राठौड़ ने किया था कुंभ मेले से मुझे किया-उदित नारायण

उदित नारायण ने दुखी भाव से  कहा, 'श्रवण भाई हाल ही में कुंभ मेले में गए थे और वहां से उन्होंने मुझे कॉल भी किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं पवित्र स्नान के लिए कुंभ आया हूं। मैंने उनसे कहा कि यह बात आपको मुझे पहले बतानी चाहिए थी तो मैं भी आपके साथ चलता। 

उदित नारायण ने आगे कहा, 'लेकिन फिर फोन रखने के बाद मैंने सोचा कि इस महामारी के समय श्रवण भाई वहां क्यों गए ? उन्हें  पहले से ही गंभीर स्वास्थ्य समस्या थी, फिर भी वह वहां गए । उन्होंने दूसरों की बात नहीं मानी और कुंभ स्नान के लिए चले गए और अब वह हमारे साथ नहीं है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। '  

मेरे बड़े भाई जैसे थे श्रवण राठौड़- उदित

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उदित ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि श्रवण भाई अब नहीं रहे। उन्होंने कहा, 'इतना प्यारा इंसान, जबरदस्त संगीत निर्देशक , नदीम-श्रवण ने मिलकर 90 के दशक में म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने मुझसे एक से बढ़कर एक गाने गवाएं और बहुत प्यार दिया।  वह मुझे बड़े भाई की तरह प्यार करते थे। जब भी कोई परेशानी  होती थी तो वह मुझे फोन करते थे या घर चले आते थे।'

उदित नारायण ने कहा कि ऐसा प्यारा इंसान हमें छोड़कर चला गया। वह लोगों के सुख-दुख समझते थे। इस तरह का कलाकार , फनकार  अब हमारे बीच नहीं रहा। ऐसे मुश्किल समय में वह हमें छोड़कर चले गए।

बता दें कि बॉलीवुड गायक उदित नारायण ने नदीम-श्रवण के साथ मिलकर कई रोमांटिक गाने गाए। इसमें 'जो भी कसमें (राज)', एक दिलरूबा है (बेवफा), दिल ने ये कहा है दिल से  (धड़कन). मेरा दिल तेरे लिए (आशिकी), कितनी बेचैन होके(कसूर) जैसे हिट गाने शामिल हैं। 
 

Web Title: udit narayan on shravan rathod demises he had called me from kumbh mela he loved like an elder brother

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे