लॉकडाउन के कारण एक छोटे से गांव में फंसी यह टीवी एक्ट्रेस, नहाने के लिए घर में बाथरूम तक नहीं
By अमित कुमार | Updated: April 6, 2020 15:23 IST2020-04-06T15:23:10+5:302020-04-06T15:23:10+5:30
'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' के जरिए रतन राजपूत ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। बिग बॉस सीजन 7 से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
लॉकडाउन की वजह से इन दिनों आम आदमी से लेकर सेलिब्रेटी तक खुद को घर के अंदर ही आइसोलेट कर रखा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बॉलीवुड सेलिब्रेटीज सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटीज को फैंस के साथ शेयर करते रहे हैं। वहीं टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत लॉकडाउन के कारण एक छोटे से गांव में फंसी हुई हैं। रतन राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी।
रतन राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक कई वीडियो अपलोड कर फैंस के सामने अपनी बात रखी। रतन ने वीडियो शेयर कर बताया कि जिस घर में वह रह रही हैं वहां सुविधाएं अधिक नहीं हैं। वह सिंगल गैस सिलेंडर वाले चूल्हे पर खाना बनाती नजर आई। वहीं बाथरुम नहीं होने की वजह से वह पर्दे लगाकर कपड़े धो रही हैं। कपड़े धोते हुए का भी अपना वीडियो शेयर कर उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की।
इतना ही नहीं रतन राजपूत जिस गांव में रुकी हुईं हैं उसके बारे में उन्होंने किसी को नहीं कहा है। 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' के जरिए रतन राजपूत ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। बिग बॉस सीजन 7 से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। रतन राजपूत ने अभिनव शर्मा से नेशनल टेलीविजन पर सगाई की थी। हालांकि, कुछ महीनों बाद ही रतन राजपूत और अभिनव शर्मा अलग हो गए।