'टाइगर जिंदा है' का तहलका, दो दिन की कमाई 65 करोड़ पार

By खबरीलाल जनार्दन | Published: December 24, 2017 01:21 PM2017-12-24T13:21:48+5:302017-12-24T13:22:35+5:30

अगर 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफ‌िस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छूती है तो इसे हिट की श्रेणी में रखा जाएगा।

Tiger Zinda Hai second day Box office collection salman khan katrina kaif | 'टाइगर जिंदा है' का तहलका, दो दिन की कमाई 65 करोड़ पार

'टाइगर जिंदा है' का तहलका, दो दिन की कमाई 65 करोड़ पार

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली 'टाइगर जिंदा है' की कमाई दो दिन में 65 करोड़ पार हो गई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से दूसरे दिन 35.25 करोड़ का व्यापार किया। यह पहले दिन की कमाई 33.75 करोड़ की तुलना में अधिक है। दोनों दिन की कमाई जोड़ें तो यह आंकड़ा 68 करोड़ के पार जाता है। इस रफ्तार से फिल्म पहले वीकेंड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।

'टाइगर जिंदा है' का बजट

फिल्म के निर्माण में निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अब्बास अली जफर ने 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें फिल्म बनाने की लागत 130 करोड़ रुपये है। बाकी के 20 करोड़ फिल्म के प्रिंट्स व विज्ञापन में खर्च हुए हैं। यशराज बैनर की यह फिल्म भारत में करीब 4600 और भारत के बाहर करीब 1100 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। यानी सलमान की फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 5700 पर चल रही है।


कितनी कमाई पर हिट होगी 'टाइगर जिंदा है'

'टाइगर जिंदा है' के ओवरसीज राइट्स पहले ही 30 करोड़ में बेचे जा चुके हैं। इसके अलावा फिल्म के म्यू‌जिक राइट्स भी 10 करोड़ में बिके थे। इस तरह से फिल्म ने पहले ही 40 करोड़ का व्यवसाय कर लिया था।

फिल्म ट्रेड पंडिंतों के मुताबिक अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत 150 करोड़ भी निकाल लेती है तो यह एक औसत फिल्म मानी जाएगी। क्योंकि इसके सेटेलाइट राइट्स की कीमत भी 50 करोड़ आंकी गई है। इसलिए अगर फिल्म अपनी लागत बॉक्स ऑफिस से निकाल लेती है तो ओवरसीज राइट्स, म्यूजिक राइट्स और सेलेटाइलट राइट्स बेचकर भी फिल्म करीब 100 करोड़ का साफ मुनाफा कमा लेगी।

बॉक्स ऑफ‌िस ऑफ इंडिया की आधि‌कारिक वेबसाइट के ट्रेंड से पता चलता है कि अगर 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफ‌िस पर 200 करोड़ का आंकड़ा छूती है तो इसे हिट की श्रेणी में रखा जाएगा। आगामी छुट्टियों और दो दिन की कमाई से फिल्म उस ओर बढ़ती नजर आ रही है।

Web Title: Tiger Zinda Hai second day Box office collection salman khan katrina kaif

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे