वरुण-आलिया से करण ने मोड़ा मुंह अब टाइगर-तारा के साथ बनाएंगे ‘दुल्हनिया’ की अगली कड़ी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 15, 2019 08:17 IST2019-05-15T08:17:32+5:302019-05-15T08:17:32+5:30
फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने बैनर की हिट 'दुल्हनिया' सीरीज की अब तक की दोनों फिल्मों- 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी को कास्ट किया था

वरुण-आलिया से करण ने मोड़ा मुंह अब टाइगर-तारा के साथ बनाएंगे ‘दुल्हनिया’ की अगली कड़ी
फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने बैनर की हिट 'दुल्हनिया' सीरीज की अब तक की दोनों फिल्मों- 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी को कास्ट किया था. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थीं, लेकिन इस सीरीज की तीसरी फिल्म में वरुण-आलिया की जोड़ी नजर नहीं आएगी.
खबर है कि करण जौहर हालिया रिलीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आ चुके टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया को 'दुल्हनिया' सीरीज की अगली फिल्म में पेश कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक करण को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में तारा का काम काफी पसंद आया है. टाइगर के साथ उनकी केमिस्ट्री ने भी करण को प्रभावित किया.
इसी वजह से उन्होंने तारा को एक बार फिर टाइगर के अपोजिट अपने बैनर की नई फिल्म में लेने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट में यह उम्मीद भी जताई गई है कि टाइगर और तारा की यह नई फिल्म आलिया-वरुण की 'दुल्हनिया' सीरीज की अगली कड़ी हो सकती है.
अगर ऐसा होता है तो यह दूसरा मौका होगा जब तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ दोनों मिलकर 'स्टूडेंट' सीरीज के बाद आलिया-वरुण द्वारा स्थापित किसी सफल फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे.