टाइगर श्रॉफ ने नेपोटिजम पर रखी अपनी बात, बताया कैसे हुए थे पहली फिल्म के लिए सेलेक्ट

By मेघना वर्मा | Updated: September 5, 2019 18:55 IST2019-09-05T18:55:51+5:302019-09-05T18:55:51+5:30

टाइगर श्रॉफ ही नहीं बल्कि वरुण धवन और आलिया भट्ट पर भी ये नेपोटिज्म का इल्जाम लग चुका है। वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में नेपोटिजम को लेकर अपनी बात रखी थी। एक्टर ने इसका विरोध जताया था।

Tiger Shroff says on Nepotism In Bollywood | टाइगर श्रॉफ ने नेपोटिजम पर रखी अपनी बात, बताया कैसे हुए थे पहली फिल्म के लिए सेलेक्ट

टाइगर श्रॉफ ने नेपोटिजम पर रखी अपनी बात, बताया कैसे हुए थे पहली फिल्म के लिए सेलेक्ट

Highlightsटाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'वॉर' में नजर आने वाले हैं। 'वॉर' फिल्म में पहली बार उनके साथ ऋतिक रोशन स्क्रीन शेयर करेंगे।

कंगना रनौत ने बीते दिनों करण जौहर पर नेपोटिजम का आरोप लगाया था जिसे लेकर मीडिया में काफी बवाल भी हुआ। सिर्फ यही नहीं स्टार किड को मिलने वाले मूवी चांस में भी हेटर्स अक्सर नेपोटिज्म को लेकर चर्चा करते हैं। सिर्फ यही नहीं करण जौहर को उनके हेटर्स मूवी माफिया और फ्लैग बेयर ऑफ नेपोटिजम बुलाया था। अब टाइगर श्रॉफ ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है। 

रिसेंटली जीक्यू को दिए इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने नेपोटिजम को लेकर अपना बयान दिया है। टाइगर श्रॉफ ने बताया कि उनकी फिल्म के लिए साजिद नाडियावाला ने उन्हें उनकी फिल्म के लिए कैसे सेलेक्ट किया। टाइगर ने बताया कि सबसे पहले पेपर में छपी एक फोटो में उन्होंने एक्टर को देखा था। उसके बाद उन्होंने टाइगर को फिल्म ऑफिर की।

टाइगर ने आगे बताया कि शुरू में उन्हें फिल्म करने का नहीं सोचा था। इसीलिए उन्हें जब फिल्म ऑफर हुई तो वह ज्यादा इंट्रस्टेड नहीं थे। मगर बाद में वह फिल्म के लिए राजी हो गए। सिर्फ यही नहीं फिल्म में सेलेक्ट होने के लिए उन्हों इंटरव्यू भी देना पड़ा था। बता दें कई लोगों ने टाइगर श्रॉफ को लेकर बातें उड़ायी थीं कि चूंकी वो जैकी श्रॉफ के बेटे हैं इसलिए उन्हें फिल्में आसानी से मिल जाती हैं। 

बता दें सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही नहीं बल्कि वरुण धवन और आलिया भट्ट पर भी ये इल्जाम लग चुका है। वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में नेपोटिजम को लेकर अपनी बात रखी थी। एक्टर ने इसका विरोध जताया था। वहीं आलिया भट्ट भी इसपर भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था, 'मैं उस सभी को पंच कर दूंगी जो ऐसा बोलते हैं क्योंकि इसका कोई सेंस नहीं होता। आज के जमाने में या तो आप चीजें करते हैं या नहीं करते।'
 

Web Title: Tiger Shroff says on Nepotism In Bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे