टाइगर श्रॉफ को लगी इस चीज की लत, कहा- आप इसे मत ट्राई करना
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 27, 2018 17:23 IST2018-06-27T17:23:23+5:302018-06-27T17:23:23+5:30
इन दिनों टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग कर रहे हैं जो कि 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की सिक्वेल है।

टाइगर श्रॉफ को लगी इस चीज की लत, कहा- आप इसे मत ट्राई करना
मुंबई, 27 जून: बॉलीवुड के 'बागी' अभिनेता टाइगर श्रॉफ के एक्सरसाइज वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। टाइगर अपनी फिटनेस और डांसिंग स्टाइल से बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। एक्सरसाइज को लेकर उनकी एक अलग ही दीवानगी है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन इस बार एक्सरसाइज के साथ एक और दीवानगी भी देखने को मिल रही है। टाइगर ने हाल ही में एक मोबाइल खरीदा है और वे इस मोबाइल के इश्क में इस कदर डूबे हुए हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी इस दीवानगी का वीडियो भी पोस्ट किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे टाइगर एक्सरसाइज कर रहे हैं और मोबाइल से सेल्फी भी ले रहे हैं।
हाल ही में आई फिल्म 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ ने अपने दमदार एक्शन मूव्स दिखाए थे। फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी भी थीं। फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।
बता दें कि इन दिनों टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग कर रहे हैं जो कि 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की सिक्वेल है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा अनन्या पांडे और तारा सुतारिया उनकी को-एक्ट्रेस होंगी।
टाइगर श्रॉफ 'रैम्बो' के रीमेक में भी नजर आएंगे फिल्म में वे रैम्बो का किरदार निभाएंगे। उनकी इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 'रैम्बो' हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की हिट सीरीज है। अब टाइगर श्रॉफ से भी इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं।