Video: टाइगर श्रॉफ ने छेड़ी ऋतिक रोशन से जंग, दमदार बॉडी में आए नजर
By विवेक कुमार | Updated: July 14, 2018 16:00 IST2018-07-14T15:54:05+5:302018-07-14T16:00:21+5:30
टाइगर अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'रैंबो फर्स्ट ब्लड' में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलॉन की तरह दिखने वाले हैं।

Video: टाइगर श्रॉफ ने छेड़ी ऋतिक रोशन से जंग, दमदार बॉडी में आए नजर
मुंबई, 14 जुलाई: बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के पास इस साल कई बड़ी फ़िल्में हैं। 'बागी 2' की सफलता के बाद टाइगर अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गये हैं। टाइगर अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'रैंबो फर्स्ट ब्लड' में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलॉन की तरह दिखने वाले हैं। लेकिन उससे पहले वह करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग इन दिनों लगातार चल रही है।
इस फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'रैंबो' में नजर आएंगे। रैंबो लुक के लिए टाइगर इन दिनों जिम में जमकर पसीने बहा रहे हैं।
हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह जिम में डंबल लेकर कसरत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी दमदार बॉडी देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।
टाइगर ने अपना यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे बड़ा सुपरहीरो की तरह दिखने के लिए नए अवतार की जरूरत है। तैयारी शुरू हो चुकी है।' वहीं इस वीडियो के कैप्शन में टाइगर ने हैशटैग यूज किया है जिसमें उन्होंने '#HrithikVsTiger' (ऋतिक वर्सेज टाइगर) लिखा है।