The Kerala Story Review: तमाम विवादों के बीच रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी', जानें कैसी मिली प्रतिक्रिया

By मनाली रस्तोगी | Published: May 5, 2023 06:31 PM2023-05-05T18:31:04+5:302023-05-06T15:24:35+5:30

फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर न केवल केरल बल्कि देशभर की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। दरअसल, इसे एक एजेंडा फिल्म बताया जा रहा है।

The Kerala Story Review film releases on 5 may | The Kerala Story Review: तमाम विवादों के बीच रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी', जानें कैसी मिली प्रतिक्रिया

The Kerala Story Review: तमाम विवादों के बीच रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी', जानें कैसी मिली प्रतिक्रिया

Highlightsबहु-भाषी फिल्म 'द केरल स्टोरी' अपने रिलीज से पहले से चर्चा का विषय बनी हुई थी।फिल्म को लेकर काफी राजनीतिक विवाद देखने को मिल रहे हैं।फिल्म 'द केरल स्टोरी' आज यानि 5 मई को सिनमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

नई दिल्ली: बहु-भाषी फिल्म 'द केरल स्टोरी' अपने रिलीज से पहले से चर्चा का विषय बनी हुई थी। फिल्म को लेकर काफी राजनीतिक विवाद देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल, फिल्म 'द केरल स्टोरी' आज यानि 5 मई को सिनमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर न केवल केरल बल्कि देशभर की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। दरअसल, इसे एक एजेंडा फिल्म बताया जा रहा है।

द केरल स्टोरी सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित एक भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है, जिसमें योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, प्रणय पाचुरी और चंद्र शेखर दत्ता जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म में कथित तौर व्यवस्थित रूप से धर्मांतरित की गईं और कट्टरपंथी बनाई गई हजारों निर्देष महिलाओं की सच्चाई को सामने लाने का दावा किया गया है।

बहरहाल, फिल्म रिलीज हो चुकी है। ऐसे में जानना जरूरी है कि इसे दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है। क्या फिल्म की कहानी को लेकर जितने मजबूत दावे किए जा रहे हैं पर्दे पर फिल्म उतनी ही मजबूती के साथ उतर पाई है या फिर नहीं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म को लेकर क्या छपा है।

अमर उजाला के डिजिटल प्लेटफार्म ने फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए हैं। अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर एजेंडा फिल्म होने के आरोप लगे हैं। ये फिल्म कहानी चार युवतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। तीन एक तरफ तो चौथी दूसरी तरफ। हालाँकि, इसमें अगर थोड़ी सी भी सच्चाई है तो इसे दुनिया को दिखाया ही जाना चाहिए।

फिल्म की शुरुआत में ही ये बताया गया कि जिन युवतियों की कहानियों पर ये फिल्म आधारित है उनके परिजनों ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है। फिल्म के पहले भाग में लगेगा कि इस फिल्म का निर्माण किसी खास राजनीतिक उद्देश्य से किया गया है। मगर फिल्म के आगे बढ़ने पर ये दर्शकों को अपने साथ जोड़ने लगती है। नवभारत टाइम्स ने फिल्म को 5 से ढाई रेटिंग दी है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्मकारों को हमेशा से सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाना लुभाता है, लेकिन इसे बड़े पर्दे पर उतारने के लिए उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। रिपोर्ट में निर्देशक सुदीप्तो सेन की तारीफ की गयी है क्योंकि उन्होंने पात्रों के जरिये भय और बेचैनी का माहौल बनाने में सफल रहे हैं। आतंकवाद के लिए  युवाओं का ब्रेनवॉश करना एक गंभीर मुद्दा है लेकिन फिल्म में इसे सही तरीके से दर्शाया नहीं गया है। 

दैनिक जागरण की रिपोर्ट में फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कहानी के साथ अदा शर्मा की एक्टिंग की काफी तारीफ की गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले भी आइएसआइएस द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में फिल्म उस विषय को दिखाने का साहस रखती है। फिल्म को जागरण ने 3 स्टार दिए हैं।

Web Title: The Kerala Story Review film releases on 5 may

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे