TRP: 'कपिल शर्मा शो' टॉप 5 से हुआ बाहर, 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' का जबरदस्त धमाका-देखें चौंकाने वाली लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 4, 2019 12:20 IST2019-05-04T12:20:53+5:302019-05-04T12:20:53+5:30
चलिए हम आपको बताते हैं कि टीआरपी के मामले में इस हफ्ते कौन-सा सीरियल और शो किस पोजिशन पर रहा।

TRP: 'कपिल शर्मा शो' टॉप 5 से हुआ बाहर, 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' का जबरदस्त धमाका-देखें चौंकाने वाली लिस्ट
टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है। इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है। ऐसे में इस हफ्ते भी कई शोज की टीआरपी में बदलाव देखा गया है। चलिए हम आपको बताते हैं कि टीआरपी के मामले में इस हफ्ते कौन-सा सीरियल और शो किस पोजिशन पर रहा।
कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। शो में आया लीफ फैंस को इतना पसंद आया कि सीरियल नंबर 1 पर पहुंच गया है। अभि-प्रज्ञा के फिर से मिलने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
कुंडली भाग्य
कुंडली भाग्य ने भी अपनी शानदार टीआरपी लिस्ट में एंट्री की है। सभी को पछाड़ते हुए शो नंबर 2 पायदान पर पहुंच गया है। शो के तड़के फैंस को जमकर भा रहे हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी टीआरपी में खासा लाभ हुआ है। शो इस हफ्ते नंबर 3 पर पहुंचा है क्यों कि सीरियल में दिखा रहे हैं कि कैसे नायरा कार्तिक अब बिजनेस संभाल रहे हैं।
कुल्फी कुमार बाजेवाला
नंबर 4 पर इस पहुंच गया है स्टार प्लस का शो कुल्फी कुमार बाजेवाला। इस शो में दो बेटियों के बीच फंसे सिकंदर की कहानी फैंस को इन दिनों पसंद आ रही है
नागिन 3
नागिन की बात करें तो शो टीआरपी में हानि हुई है। इस बार शो को नंबर 5 से संतोष करना पड़ता है। शो के लीप को फैंस ने पसंद नहीं किया है।
कसौटी जिंदगी की 2
बीते कई दिनों से कसौटी जिंदगी की सीरियल टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए था लेकिन इस हफ्ते शो को झटला लग गया है। इस बार तो नंबर 6 पर पहुंच गया है।
सुपर डांसर 3
डांसिंग शो सुपर डांस 3 इस बार नंबर 7 पर पहुंच गया है। शो में डांस के तड़के को फैंस पसंद कर रहे हैं।
तुझसे है राब्ता
तुझसे है राब्ता सीरियल को भी इस बार झटला लगा है। सीरियल नीचे खिसकते हुए 8वें पायदान पर पहुंच गया है।
द कपिल शर्मा शो
सबसे बड़ा झटका टीआरपी लिस्ट में इस बार द कपिल शर्मा शो को ही लगा है। शो टॉप 5 से बाहर होते हुए नंबर 9 पर पहुंचा है। जबकि बीते हफ्ते शो पहले पायदान पर था।
गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा
गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में सास बहू के नए पुराने तड़के के रूप ने शो को नंबर 10 पर पहुंचा दिया है।